बकरीद पर कुर्बानी के लिए आए थे बकरे,मुंबई की सोसायटी में बवाल,विरोध में जय श्रीराम के नारे
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंबई में एक हाईराइज सोसायटी से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां मीरा रोड स्थित एक सोसाइटी में बकरीद के लिए बकरा लाने पर बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ गया की पुलिस की भी एंट्री हो गई। पूरा मामला जेपी इंफ्रा सोसायटी का है।
जेपी इंफ्रा सोसायटी में बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरे लाए गए थे। बकरे को लिफ्ट से घर ले जाया जा रहा था। तभी इसकी भनक सोसायटी में रहने वाले लोगों को हो गई। इसके बाद सोसायटी के लोग एक जगह जमा हो गए और इसके विरोध में जमकर बवाल करने लगे। इतनी ही नहीं विरोध में जय श्री राम के नारे भी लगने लगे।
बकरा लाने के विरोध में हनुमान चालीसा
सोसायटी में कुर्बानी के लिए बकरा लाने के विरोध में लोग इकट्ठा होकर हनुमान चालीस का पाठ भी करने लगे। बवाल इतना बढ़ गया की घटना की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस सोसायटी में पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत रहने की अपील की, मगर लोग मनाने के लिए तैयार नहीं थी। पुलिस के सामने ही सोसायटी के लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
बिल्डर ने नहीं दी बकरा रखने की जगह
जानकारी के मुताबिक, मोहसिन शेख नाम का एक शख्स बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए दो बकरे लेकर आया था। उसने बताया कि इस सोसायटी में लगभग 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं। इतना ही नहीं उसने बताया कि हर साल बिल्डर उन्हें बकरा रखने के लिए जगह भी देता था। मगर इस बार बिल्डर ने जगह देने से इनकार कर दिया। सोसायटी में जगह नहीं मिलने की वजह से वो बकरे को घर ले गया।
पुलिस ने शांत कराया मामला
मोहसिन ने सफाई में यह भी बताया कि बकरे की कुर्बानी कभी भी सोसाइटी में नहीं करते हैं। कुर्बानी हमेशा बाहर करवाते हैं। मगर इस बार बकरों को सोसायटी में लाते ही बवाल शुरू हो गया। पुलिस ने लोगों के समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि, पुलिस के अधिकारी ने सोसायटी के लोगों को यह आश्वासन दिया कि नियम के मुताबिक सोसायटी में कुर्बानी नही दी जा सकती है। अगर ऐसे सूचना में मिली तुंरत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तारी कर लेंगे।
पुलिस ने यह भी कहा कि अगर सोसायटी में बकरा घर में रखने का नियम नहीं तो हम लोगों की भावना का ख्याल रखते हुए इसे यहां से ले जाने के लिए कहेंगे। पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।