अगस्त के मुकाबले सितंबर में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन,1,47,686 करोड़ रुपये हुई वसूली

अगस्त के मुकाबले सितंबर में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन,1,47,686 करोड़ रुपये हुई वसूली
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को सितंबर 2022 में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मंत्रालय ने बताया हैं कि सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा हैं। सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है। हालाँकि ये अगस्त के मुकाबले भी बढ़ा है। अगस्त माह में जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा था।

मंत्रालय ने जारी किये आंकड़े
वित्त मंत्रालय ने ट्वटिर पर इसकी सूचना दी हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक सितंबर 2022 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपए रहा है।

26 फीसदी बढ़ा GST राजस्व
सितंबर 2022 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 26 फीसदी अधिक है. महीने के दौरान,माल के आयात से राजस्व 39 फीसदी अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 22 फीसदी अधिक है। आपको बता दे कि सितंबर माह में एकत्रित कुल जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपये (856 करोड़ रुपये सहित) है।

7 महीने से 1.4 लाख करोड़ रु से अधिक कलेक्शन
यह लगातार 8वां महीना है और लगातार सातवें महीने, मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सितंबर 2022 तक जीएसटी राजस्व में वृद्धि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 27% है,जो बहुत अधिक उछाल प्रदर्शित करना जारी रखे हुए है। अगस्त 2022 के महीने में 7.7 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए, जो जुलाई 2022 में 7.5 करोड़ से मामूली अधिक था।

इसे भी पढ़े   सुप्रीम कोर्ट का आदेश,दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 का सख्ती से पालन हो..12वीं तक स्कूल बंद करें

अप्रैल में सर्वाधिक रहा कलेक्शन
मालूम हो कि अगस्त माह में जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है। वही जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये रहा था। जबकि जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल महीने में 1,67,540 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था जो अब तक सर्वाधिक है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *