‘हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना,मुसलमान भी हिंदू थे’;आजाद बोले-सभी थे कश्मीरी पंडित

‘हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना,मुसलमान भी हिंदू थे’;आजाद बोले-सभी थे कश्मीरी पंडित
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 9 अगस्त का बताया जा रहा है जब गुलाम नबी आजाद एक कार्यक्रम को संबोधित करने डोडा पहुंचे थे। अपने इस संबोधन में आजाद ने कहा, ‘इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। हम सभी इस देश के हैं। भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे,जो बाद में कनवर्ट हो गए।’

धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए:आजाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक डोडा में दिए गए अपने इस भाषण में आजाद ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा,’कश्मीर में 600 साल पहले सिर्फ कश्मीरी पंडित थे। फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान बन गए। इसलिए अब सभी लोगों से गुजारिश है कि वो आपस में भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखें।’ वहीं आजाद ने ये भी कहा कि धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए।’

‘सब यहीं मिटटी में मिल जाते हैं’
आजाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,हमारे हिंदू भाई शव को जलाते हैं। फिर राख को नदी में प्रवाहित करते हैं। हमारे यहां मुसलमान मरने के बाद जमीन के अंदर दफन होता है। हम सभी का शरीर तो इसी भारत माता की मिटटी में मिल जाता है, तो कहां हिन्दू कहां मुसलमान। सब यहीं मिटटी में मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़े   काशी में गूंजने लगा बोल-बम का जयकारा,बाबा का आज से सावन भर झांकी दर्शन

बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी
आजाद के बयान पर देशभर से रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच स्वामी चक्रपाणि ने कहा, ‘ये तो यथार्थ है। ये सच है भारत में जितने भी धर्मातंरण हुए है वो सब हिंदू हैं। हम उनको न्यौता देते हैं कि वो आएं हिन्दू धर्म में। जो भी आए उनका स्वागत है। गुलाम नबी आजाद ने सच्चाई का बयान दिया है। आज सभी भाई-भाई खून के प्यासे हो गए है। हिंदू सनातन धर्म में आइए आपका स्वागत है।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *