सैन्यकर्मी के सूने मकान में भीषण चोरी

सैन्यकर्मी के सूने मकान में भीषण चोरी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत जलालीपट्टी में पटियाला में तैनात फौजी के बन्द मकान से चोरों ने घर में रखे लगभग साढ़े छह लाख के गहने व लगभग पचास हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सेना में हवलदार गोविंद कुमार यादव मूलरूप से चौबेपुर निवासी ने डेढ़ वर्ष पूर्व मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के जलालीपट्टी में मकान बनवाया, इनकी पत्नी वन्दना यादव,दो बेटे 15 वर्षीय पुत्र सूरज व 10 वर्षीय पुत्र आकाश के साथ यहां रहते हैं। गोविंद की पत्नी वंदना विगत दो मार्च को मिर्जापुर में अपने बहन के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने गई थी, सोमवार को जब वह वापस मकान पर लौटी तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर घुसी।अंदर देखा तो मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ था साथ ही कमरे के अंदर रखा लोहे का संदूक भी टूटा हुआ था जिसमें रखें सारे गहने गायब थे।अंदर बिखरे हुए सामानों को देख वह बदहवास सी हो गई।वन्दना के अनुसार चोरों ने पचास हजार नगदी समेत सात अंगूठी,तीन चेन, हार,चार जोड़ा कान का झाला, टप्स, मांग टीका, नथुनी जिनकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख के लगभग है पर हाथ साफ कर दिया है।सूचना देने के दो घण्टे बाद मौके पर मंडुवाडीह पुलिस,एसीपी रोहनिया,डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम पहुँची और जांच पड़ताल कर औपचारिकता पूरी करने में लगी रही।घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश था।लोगों के अनुसार मंडुवाडीह पुलिस क्षेत्र में कभी गस्त नहीं करती जिसका लाभ उठाकर अराजक तत्व सक्रिय रहते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।घटना के बाद मंडुवाडीह पुलिस पूरे दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।

इसे भी पढ़े   राहुल की राह में रोड़ा बने लालू? नीतीश के साथ छोड़ने से बिगड़ा इंडिया ब्लॉक का खेल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *