‘चड्ढी-बनियान बिक जाएंगी…’ सलमान और आमिर संग साथ काम करने पर शाहरुख खान ने दिया था जवाब

‘चड्ढी-बनियान बिक जाएंगी…’ सलमान और आमिर संग साथ काम करने पर शाहरुख खान ने दिया था जवाब
ख़बर को शेयर करे

गुजरात। गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहली बार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे। इसके पहले कभी इन तीनों खान को पर्दे पर साथ काम करते हुए नहीं देखा गया। लेकिन इन्होंने मुकेश अंबानी के लाडले के इस कार्यक्रम में इतिहास लिखा और फैन्स का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया। हालांकि ये मुराद लोगों की पहले से थी कि वह इन तीनों को साथ में एक मूवी में देखें। जिस पर शाहरुख ने एक पंच भी मारा था, जो अब वायरल हो रहा है।

दरअसल, शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों ही ऐसे एक्टर्स हैं, जिनकी फीस-फीस ही 100 करोड़ होती है। फिर उस मूवी को बनाने के लिए मेकर्स का जो पैसा लगता है, सो लगता ही है। ऐसे में अगर कोई डायरेक्टर इन्हें एक ही फिल्म में कास्ट करेगा, तो उसका वाकई दिवाला निकल जाएगा। या फिर कहानी इतनी दमदार हो कि वो रातोंरात मालामाल हो जाए। मगर मुकेश अंबानी ने ये करके दिखाया और तीनों को अपने यहां नचा दिया।

शाहरुख ने दिया था रिप्लाई
अब शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इंटरव्यू दे रहे हैं। उनसे उसी दौरान एक सवाल पूछा जाता है, ‘क्या यह कभी संभव है कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत तीनों खान कभी एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।’ इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया और कहा कि उन तीनों को एक साथ साइन करना आसान नहीं है। शाहरुख ने कहा था, ‘आप अफोर्ड कर सो तो ऑफर कर दो। भइया चड्ढी बनियान बिक जाएगी तीनों को साइन करने में।’

इसे भी पढ़े   दिन दहाड़े पत्थर रूपी सफेद चांदी की लूट। खनन मानक के विपरित जाकर क ई‌ फिट खोद डाली खाई,खाईं में गिरकर वन्य प्राणी उत्तर रहें मौत के घाट

अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन्स दिए। यूजर्स ने लिखा कि मुकेश अंबानी के बस की ही बात थी कि उन्होंने तीनों को एक साथ मंच पर लाकर खड़ा किया और ऑस्कर विनिंग सॉन्ग पर परफॉर्म करवाया। एक यूजर ने कहा, ‘अगर वह चाहें तो दूसरी गैलेक्सी से एलियंस को बुला सकते हैं।’ एक ने कहा, ‘केवल अंबानी ही हैं एक, जो एक समय में तीनों खान का खर्चा उठा सकते हैं।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *