काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं ऑर्डर?
वाराणसी। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना कम समय है कि वो आसानी से कहीं आ जा नहीं सकते। इस बिजी लाइफ की वजह से लोग चाहकर भी तीर्थ स्थलों का भ्रमण नहीं कर पाते हैं। कई बार तो दूरी की वजह से हर देव स्थान तक पहुंचना भी हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में ईश्वर की भक्ति और उनके प्रसाद से कोई दूर न रह जाए इसके कई मंदिरों में ऑनलाइन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। वाराणसी के प्रसिद्ध बाबा काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
बाबा विश्वनाथ की नगर काशी में भला कौन है जो आना नहीं चाहेगा। बाबा विश्वनाथ के दर्शन,पूजन के लिए देश विदेश से भक्त यहां पहुंचते हैं और उनका प्रसाद पाकर खुद को धन्य हो जाते हैं,लेकिन फिर भी कई ऐसे भक्त हैं जो किसी वजह से यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में आपको बाबा का प्रसाद मिल सके,इसके लिए ऑनलाइन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है आप बाबा विश्वनाथ का प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं जो महज चार से पांच दिन के भीतर आपके पास पहुंच जाएगा और घर बैठे आप बाबा के प्रसाद को ग्रहण कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
मंदिर प्रशासन के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट से प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। प्रसाद के कई विकल्प हैं,जिनमें सबसे कम केवल 251 रुपये ऑनलाइन भेजकर प्रसाद प्राप्त किया जा सकता है। प्रसाद पाने के लिए ‘सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिस,वाराणसी ईस्ट सर्कल- 221001’ पर ई-मनी के माध्यम से 251 रूपये का भुगतान करना पड़ता है। इसमें श्रदालु को नाम, पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा। प्रसाद स्पीड पोस्ट होने के बाद उसकी जानकारी भी श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।
भक्तों के मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इस संबंध में विशेष जानकारी भी भक्त 0542-2401630, 2504164 तथा ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रसाद में किसी तरह की गड़बड़ न हो इसके लिए वाराणसी के घाट का डाक टिकट भी लगा होता है। ऑनलाइन ऑर्डर की ये व्यवस्था कोरोना काल में साल 2020 में शुरू हुई। पिछले तीन सालों में लगातार ऑनलाइन प्रसाद मंगाने वालों की संख्या में इजाफा भी हुआ है।
प्रसाद में क्या-क्या होगा शामिल
डाक विभाग द्वारा तैयार प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो,108 दाने की रुद्राक्ष की माला, धातु का बेलपत्र, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते बाबा की तस्वीर अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट शामिल हैं।
आकंड़ों के मुताबिक साल 2020 में 1501 पैकेट प्रसाद स्पीड पोस्ट से भेजा गया,2021 में 1709 पैकेट, 2022 में 3313 प्रसाद के पैकेट स्पीड पोस्ट से भेजे गए जबकि इस साल की सिर्फ फरवरी महीने में ही 2053 पैकेट प्रसाद स्पीड पोस्ट से भेजे गए हैं।