बीस दिन से खरीद कर पी रहे पानी

बीस दिन से खरीद कर पी रहे पानी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह क्षेत्र के अफाक नगर कॉलोनी के निवासी पिछले करीब बीस दिनों से पेयजल की किल्लत से जूझ रहें। यहां के निवासियों का आरोप है कि जलनिगम व नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय सभासद से भी हम लोगो ने पेयजल संकट के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन हम लोगों के संकट के समाधान हेतु कोई भी अधिकारी मौके पर नही आया। यही की निवासिनी शाहीन ने बताया कि इस कॉलोनी में एक व्यक्ति के मकान में सबमर्सिबल पम्प लगा हुआ है जिसके यहां से सभी लोग पानी ले जाकर अपनी नित्यकर्मों को कर रहें ।

वहीं सुभान अली नामक शख्स ने बताया कि नगर निगम से पानी का एक टैंकर मंडुवाडीह आर ओ बी के ढलान के पास लाकर खड़ा कर दिया जो कालोनी से काफ़ी दूर है , जहां से पानी ढो कर लाना बेहद मुश्किल है।सुभान अली ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद के साथ ही साथ नगर निगम समेत जलकल विभाग के यहां हम कालोनी वासियों के हस्ताक्षर किए हुए पत्र दिए लेकिन आश्वासन के सिवा हमे कुछ नही मिला।

वहीं स्थानीय निवासी वसीम ने बताया कि यह कॉलोनी सड़क के लेबल के नीचे है लेकिन तब भी लगभग बीस दिनों से पानी हम लोगों के घरों तक नही पहुँच पा रहा, जिसके चलते इस गर्मी में हम लोगों को लगभग बीस दिनों से पीने का पानी खरीदना पड़ रहा।बताया कि स्थानीय सभासद द्वारा जलनिगम व नगर निगम को भी पत्र लिखा गया लेकिन सभासद की बात को भी जलकल विभाग नही सुन रहा।

इसे भी पढ़े   घुटनों के बीच में तकिया रखकर सोने के हैं 5 गजब फायदे,बैक पेन से लेकर सायटिका तक के दर्द से मिलेगा छुटकारा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *