बरेली में मनचलों ने छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका,सीएम योगी ने लिया एक्शन

बरेली में मनचलों ने छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका,सीएम योगी ने लिया एक्शन
ख़बर को शेयर करे

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां मनचलों ने इंटर की छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया। छात्रा को गंभीर हालत में भास्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में लापरवाही को लेकर पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है।

सीएम योगी ने दिया 5 लाख का मुआवजा
बरेली में मनचलों ने इंटरमीडिएट की छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया था। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए पीड़िता को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज थाना,दरोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस मामले में पीड़िता के परिजनों का कहना कि गांव का ही विजय और उसका साथी उसे आए दिन छेड़ता था। छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के घरवालों से इस बात की शिकायत की थी। छात्रा के परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने कल शाम छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया जिससे उसके पैर और हाथ कट गए। छात्रा की मां ग्राम प्रधान और पिता सर्रफा कारोबारी है। जबकि चाचा वकील हैं।

दोषी पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
इस मामले पर डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है और सीबी गंज थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को सस्पेंड करते हुए पीड़िता को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी विजय और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़े   पापा बनने के बाद पहली बार नजर आए वरुण धवन,बेटी और बीवी से मिलने के बाद…

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *