सर्द रात में चोरों ने मचाया जमकर तांडव,दो गांवों के आठ घरों में धावा बोल उड़ाया लाखों का सामान, एएसपी ने दिए जल्द खुलासे के निर्देश

सर्द रात में चोरों ने मचाया जमकर तांडव,दो गांवों के आठ घरों में धावा बोल उड़ाया लाखों का सामान, एएसपी ने दिए जल्द खुलासे के निर्देश
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र । सर्द रात का फायदा उठाते हुए चोरों ने मंगलवार की रात जिले में जमकर तांडव मचाया। करमा थाना क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार की रात एक साथ आठ घरों में चोरों के धावा बोलने के वाकए ने हड़कंप मचा दिया। बुधवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद जहां पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। वही,एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन त्रिपाठी की तरफ से करमा पुलिस को मामला दर्ज कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस की जांच में दो घरों में सामान चोरी जाने की बात सामने आने का दावा किया जा रहा है। शेष घरों को लेकर अभी स्थिति क्लीयर नहीं हो पाई है।

बताया गया कि करमा थाना क्षेत्र के विनोद पांडेय के घर के मुख्य दरवाजे का ताला चटकाकर चोरों ने घर में रखे बर्तन और पांच तोला जेवर उड़ा लिया। यहीं के मंगरू के घर में भी छत के रास्ते घुसकर चोरों ने दो जोड़ा पैजनी, एक मंगल सूत्र, 20हजार नकद उठा ले गए। इसी गांव मे कैलाश के घर से बर्तन औरी कपड़े पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मनोज के घर का ताला चटकाकर चोर अंदर घुसने में कामयाब हो गए लेकिन खटपट की आवाज सुनकर परिवार वालों की नींद खुल गई। यह देख चोर खाली हाथ भाग निकले। भरकवाह गांव में धावा बोलकर चोरों ने लालचंद के घर से जेवरात, कपड़ा और ट्रेक्टर की बैटरी चुरा ली। इसी गांव के अनिल के घर से घुसे चोरों घी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह दो और घरों से चोरी की बात सामने आई। एक ही रात दो गांवों में कुल आठ घरों में चोरी की जानकारी जैसे ही बुधवार को पुलिस महकमे के संज्ञान में आई हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़े   शिष्या से बलात्कार के मामले में आसाराम दोषी करार,गुजरात कोर्ट करेगी सजा का ऐलान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *