भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड महिला टीम को हराया
महिला एशिया कप 2022 के 19वें मैच में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड महिला टीम को सिर्फ 37 रन पर आलआउट कर दिया। भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में टास जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मंधाना के फैसले को भारतीय महिला गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए विरोधी टीम को 15.1 ओवर में 37 रन पर ही निपटा दिया। भारत को जीत के लिए 38 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 40 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की।
भारत को जीत के लिए 38 रन बनाने थे और इस स्कोर को चेज करने में महिला टीम ने एक विकेट गंवा दिया। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा 8 रन पर आउट हो गईं तो वहीं मेघना ने नाबाद 20 रन और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 12 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। इस मैच में स्नेह राणा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए थाइलैंड महिला टीम की सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाई बाकी के 10 बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। थाइलैंड की तरफ से बेस्ट स्कोरर नन्नापत कोंचरोएन्काई रहीं जिन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 19 रन बनाए। वहीं कप्तान नरुमोल चाईवाई ने 14 गेंदों पर 3 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से स्नेह राणा सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए जबकि मेघना सिंह एक विकेट लेने में सफल हो पाईं।