भारत का सबसे महंगा टीवी शो,जिसे बनाने में लग गए ₹500 करोड़,ध्वस्त कर दिया था ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। बड़ी बड़ी फिल्में जब बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो जाती है तो हर करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। हाल में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के आधे शेयर बिक गए तो हर कोई हक्का बक्का रह गया। ये सब चीजें दिखाता है कि फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में कितना रिस्क होता है। एक ऐसा ही कुछ साल पहले सीरियल आया था, जिसे बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा लगाया था लेकिन वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला। चलिए बताते हैं देश का सबसे महंगा सीरियल कौन सा है।
देश का सबसे महंगा टीवी शो
भारत के सबसे महंगे टीवी शो की बात हो तो ऐतिहासिक एपिक शो था, जिसे 2017-2018 में मेकर्स ने बनाया। इस शो को बनाने में मेकर्स ने 100-200 नहीं बल्कि 500 करोड़ रुपये लगाए थे। मगर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला तो एक ही सीजन में शो को खत्म करना पड़ा।
पोरस टीवी शो
ये है ‘पोरस’ जो कि एक हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा सीरियल था। जिसके नाम भारत के सबसे एक्पेंसिव टीवी सीरीज का रिकॉर्ड दर्ज है। ‘फर्स्टपोस्ट’ के मुताबिक, साल 2017 में मेकर्स ने इस शो को बनाने में करीब 500 करोड़ रुपये का खर्चा किया था।
‘पोरस’ का बजट
‘पोरस’ का बजट इतना था कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्में इसके आगे कुछ नहीं थी। जैसे बाहुबली 2 का बजट 250 करोड़, ब्रह्मास्त्र का बजट 350 करोड़ रुपये, तो जवान का बजट 300 करोड़ और सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ रुपये था।
‘पोरस’ की कहानी और कास्ट
‘पोरस’ की कास्ट की बात करें तो लीड रोल लक्ष्य ललवानी ने प्ले किया था तो लाछी के किरदार में सुहानी थीं। वहीं सिकंदर का रोल रोहित पुरोहित ने निभाया था। ये कहानी पंजाब-सिंध के राजा पोरस पर आधारित थी जिन्होंने सिकंदर को टक्कर दी थी। वहीं आईएमडीबी की रेटिंग की बात करें तो इसे 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली थी।
कैसे ‘पोरस’ का बजट था इतना ज्यादा
‘पोरस’ को मेकर्स ने बड़े पैमाने पर बनाया। बाहुबली जैसी सीरियल की तरह वह इस शो को बनाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने फाइट सीन्स के लिए महंगे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया। बड़े बड़े युद्ध के सीन्स के लिए हजारों लोगों को कास्ट किया गया था। इतना ही नहीं, थाईलैंड जैसी जगह पर भी इसका काम चला।
‘पोरस’ के कुल 299 एपिसोड
‘पोरस’ के कुल 299 एपिसोड प्रसारित हुए। मतलब कि हर एपिसोड की लागत 1.70 करोड़ रुपये के करीब रहा होगा। इसने पिछले महंगे इंडियन टीवी शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया था जिसका बजट 250 करोड़ रुपये था।
‘पोरस’ हिट था या फ्लॉप
‘पोरस’ को स्वास्तिक प्रोडक्शंस के सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने प्रोड्यूस किया तो ये सोनी टीवी चैनल पर शुरू हुआ। मगर इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। शुरुआत में तो इसने टीआरपी की दौड़ में अच्छा खासा रिस्पॉन्स हासिल किया मगर फिर इसकी टीआरपी गिरने लगी। कहते हैं कि इस सीरियल ने बजट की तुलना में लोगों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल नहीं की थीऔर ये फ्लॉप रहा था।