सड़क हादसे में मासूम बच्ची की मौत
सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र रजखड़ गांव में वृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे एक अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि धनौरा गांव से निकलकर टेम्पो से अपने मायके रजखड़ गांव गई हुई थी। टेम्पो से उतरकर सड़क को क्रॉस कर रही थी। उसी बीच एक बोलेरो दुद्धी से रेनुकूट जा रही थी। सड़क को क्रॉस करते समय बोलेरो के चपेट में आने से रेशमी 6 पुत्र रविन्द्र निवासी धनौरा बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटना को देखते ही रेशमी की माता गुड्डी देवी अपने होश उड़ गया। साथ मे लूसी 12,रोहित 9 मौके पर देखते ही भयभीत हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना की जानकारी मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।