उपमुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे और आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। दोनों नेता दोपहर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
स्वागत समारोह में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में पूर्व महापौर कौशलेन्द्र पटेल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे, अखंड प्रताप, अनिल गुप्ता, भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी अमित प्रकाश चौबे, भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष शैलेश पांडेय सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर हवाई अड्डे पर उत्साहपूर्ण माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और जयकारों के साथ नेताओं का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दोनों वरिष्ठ नेताओं की पार्टी पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ अलग-अलग बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनमें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और समन्वय की समीक्षा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सेवापुरी क्षेत्र के बनौली गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसे लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन पूर्ण रूप से सक्रिय है।