जवान दिखने की सनक में बेटे के खून का इस्तेमाल कर रही मां.. बनना चाहती है ह्यूमन बार्बी

जवान दिखने की सनक में बेटे के खून का इस्तेमाल कर रही मां.. बनना चाहती है ह्यूमन बार्बी

नई दिल्ली। चिर युवा यानी नौजवान बने रहने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते। ब्लड ट्रांसफ्यूजन से लेकर कस्मेटिक सर्जरी और स्किन में इंजेक्शन लगवाने से लेकर डाइट कंट्रोल तक बहुत कुछ करना पड़ता है। माइकल जैक्सन से लेकर मार्सेला तक दुनिया में फितूरवालों की कमी नहीं है, लेकिन खबरों में वहीं आता है जिसकी रिसर्च लोगों का ध्यान खींचती है। यहां बात अमेरिका के लॉस एंजिल्स निवासी एक महिला की जो खुद को ह्यूमन बार्बी डॉल घोषित कर चुकी हैं।

rajeshswari

एक करोड़ कर चुकी खर्च
47 साल की मार्सेला अपने शरीर पर उम्र का प्रभाव खत्म करने के लिए अपने बेटे के खून का इस्तेमाल करेंगी। सोते-जागते, उठते-बैठते खुद को बार्बी मान चुकीं महिला सर्जरी के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं। मार्सेला का दावा है कि वो अब अपने बेटे का खून चढ़वाएंगी। महिला का कहना है कि उनका 23 साल का बेटा रोड्रिगो, उन्हें अपना खून देने को तैयार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मां को स्टेम सेल थेरेपी आज़माने के बाद ऐसे ट्रीटमेंट का पता चला जिसमें कहा गया है कि युवा डोनर की कोशिकाओं के कई फायदे हो सकते हैं, खासकर डोनर, उसका अपना खून (बेटा) हो।

लॉस एंजिल्स की रहने वाली मार्सेला इग्लेसिया ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, ब्लड ट्रांसफ्यूजन आपके सिस्टम में यंग सेल्स को बनाए रखने के लिए जरूरी है। खासकर जब यह ट्रांसफ्यूजन आपके अपने बेटे या बेटी से किया गया हो।

कैसे काम करता है सिस्टम?
महिला ने बताया कि, ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन आपके शरीर के जरिए ऑक्सीजन ले जाने के लिए फ्रेश रेड ब्लड सेल्स को लाता है। प्लाज्मा प्रोटीन और थक्के बनाने वाले कारकों को वहन करता है। यह प्रक्रिया खून की ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता बढ़ाने, शरीर में खून की मात्रा को बहाल करने,और क्लॉटिंग की समस्याओं को ठीक करने के लिए की जाती है। हालांकि, इस बात के सीमित प्रमाण हैं कि एक युवा इंसान का खून आपको भी जवान बनाने में मददगार है।

इसे भी पढ़े   तेज़ी से संक्रमित करता है टोमैटो फ्लू, जानें इसके लक्षण और इलाज का तरीका

इंटरनेट पर आ रहे रिएक्शंस
महिला का नाम इग्लेसियस है, जिसने अपने अपरंपरागत लुक के ज़रिए सोशल मीडिया पर लाखों फ़ॉलोअर्स बना लिए हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं और उन्हें नियमित रूप से रेड कार्पेट और टीवी शो में इनवाइट किया जाता है। हालांकि जवान दिखने के लिए बेटे के खून का इस्तेमाल करने के ऐलान के बाद नेटिजंस उनपर भड़के हुए हैं।

कुछ लोगों का कहना है कि युवा डोनर के खून और प्लाज्मा वगैरह का इस्तेमाल करने के लिए अभी कड़े टेस्ट नहीं हुए हैं। कुछ डॉक्टर्स इसके चमत्कारिक लाभ का दावा करके अपना प्रेक्टिस चमका रहे हैं। दूसरी ओर कुछ नेटिजंस बेटे की तारीफ कर रहे हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *