अवैध गतिविधियों पर नकेल कसेगी एसओजी-2

अवैध गतिविधियों पर नकेल कसेगी एसओजी-2

वाराणसी (जनवार्ता) । अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने एफसी विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी-2) का गठन किया है। यह टीम जुआ, सट्टा, अनैतिक कार्य, अवैध हुक्काबार और मादक पदार्थों की बिक्री जैसे सामाजिक अपराधों पर निगरानी और कार्रवाई करेगी।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि एसओजी-2 का नेतृत्व उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय करेंगे। टीम में कांस्टेबल सचिन मिश्रा (थाना कैंट), अखिलेश कुमार गिरि (थाना सिगरा) और शैलेंद्र सिंह (थाना रामनगर) शामिल हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा, “एसओजी-2 का गठन समाज में फैले अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोकथाम के लिए किया गया है। यह टीम प्रभावी निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।”

वहीं, पूर्व में गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप अब एसओजी-1 के नाम से कार्य करेगी, जो लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराधों के खुलासे पर ध्यान देगी।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस उपायुक्त मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   रामनगर : जलजमाव से परेशान महिलाओं का फूटा गुस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *