IPL 2023 पर चोटों का ग्रहण! बुमराह,श्रेयस… चोटिल खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त
नई दिल्ली। आईपीएल के 16वें सीजन को शुरु होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन के शुरु होने से पहले हर आईपीएल की टीम कुछ खाली-खाली सा महसूस कर रही है क्योंकि कई 10 में से 8 फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2023 का पूरा सीजन अपनी चोट की वजह से गंवा देंगे। ऐसे में टीम के लिए उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट ढूंढना बहुत ही मुश्किल टास्क रहेगा।
जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, काइल जेमीसन, विल जैक्स, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे क्रिकेटर जहां लीग से बाहर हो चुके हैं तो वहीं जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, मोहसिन खान, लोकी फर्ग्यूसन, मुकेश चौधरी जैसे क्रिकेटरों का इसमें खेलना तय नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेटरों की चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित टीमें हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और गत विजेता गुजरात टाइटंस ही अब तक ऐसी टीमें हैं, जिन पर चोटों का साया नहीं दिखाई पड़ रहा है।
इन टीमों के कप्तानों पर चोट का साया
आईपीएल 2023 पर चोटों का साया इतना गहरा है कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने-अपने कप्तान तक बदलने पड़े। दिल्ली ने ऋषभ पंत की जगह इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है। वहीं, कोलकाता ने श्रेयस की जगह पर नीतीश राणा को केकेआर का नया कप्तान नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान श्रेयस चोटिल हो गए थे। उनका खेलने पर संशय बना हुआ है। यही वजह है कि केकेआर ने राणा को कप्तान चुना है। कोलकाता के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का भी चोट के चलते शुरुआती मुकाबलों में खेलना तय नहीं है।
आरसीबी के मुख्य खिलाड़ी हुए चोटिल
आरसीबी के लिए पिछले सत्र में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाने वाले रजत पाटीदार और उनके मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खेलने पर अब तक संशय है। पाटीदार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी एड़ी की चोट का इलाज करा रहे हैं, जबकि हेजलवुड तो चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही नहीं खेले। पिछले सत्र में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाटीदार के बारे में कहा जा रहा है कि वह चोट से उबर रहे हैं, लेकिन वह आधे सत्र तक बाहर रह सकते हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स भी चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने ली है।
सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी पर संशय बरकरार
इसी तरह सीएसके के लिए पिछले सत्र में 13 मैच में 16 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी एनसीए में पीठ की चोट का इलाज करा रहे हैं। वह इस सत्र में कब उपलब्ध होंगे यह तय नहीं है। सीएसके के लिए बड़ा झटका न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कालय जैमिसन का बाहर होना है। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के सिसांडा मगाला को रखा गया है।
मुंबई इंडियंस में बुमराह की कमी
मुंबई इंडियंस के सबसे चहते और लोकप्रिय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के साथ ही मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बड़ती नजर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन भी चोटिल हो गए हैं। बुमराह का आईपीएल 2023 न खेलना मुंबई के लिए बड़े झटके के समान है। हालांकि मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर प्रैक्टिस सेशन में आ चुके हैं। इसका मतलब वे टीम के लिए जल्द ही वापसी करेंगे। ऑर्चर अंतिम बार आईपीएल 2020 में खेले थे।
पिछले सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान इस बार चोटिल हैं। उन्हें कंधें में चोट आ गई है। लखनऊ सुपर जाएंट्स को उम्मीद है कि मोहसिन सत्र के बीच में उनके लिए उपलब्ध हो जाएंगे। पंजाब किंग्स के लिए पिछले सत्र में 253 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो भी लीग में नहीं खेलेंगे।
उनकी जगह पर बिग बैश में धूम मचाने वाले मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी चोट के कारण आीपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह पर संदीप शर्मा को आरआर में शामिल किया गया है। कृष्णा पीठ के निचले हिस्से की चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं।