Homeराष्ट्रीयइजरायल को लगातार धमकी देने वाला इस्माइल हानिया बोला-हम समझौते के करीब…हमास...

इजरायल को लगातार धमकी देने वाला इस्माइल हानिया बोला-हम समझौते के करीब…हमास की हेकड़ी हो गई ढीली?

नई दिल्ली। इजरायल-हमास जंग के 46 दिन हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने जिस हमले की शुरुआत की थी, उसका इजरायल ने कड़ा पलटवार किया। आईडीएफ के पलटवार से हमास पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इजरायल के इस पलटवार से परेशान हमास की हेकड़ी निकल चुकी है। अब हमास जंग में समझौता चाहता है। कतर की मध्यस्थता के बीच चल रही बातचीत को लेकर हमास चीफ इस्माइल हानिया का बयान आया है, जिससे ये साफ हो गया कि हमास अब जंग से तौबा कर चुका है।

हमास नेता इस्माइल हानिया का एक वीडियो टेलीग्राम पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में इस्माइल हानिया ने कहा कि हमास इजरायल के साथ एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब है। हनिया का बयान हमास की ओर से कतर में मध्यस्थता का जवाब देने के बाद आया है।

हनियेह ने अपने इस वीडियो में कहा कि आंदोलन ने कतर में मौजूद भाइयों और मध्यस्थों को अपनी प्रतिक्रिया दी। अब हम एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब हैं। हालांकि हनिया ने संभावित समझौते के बारे में कोई ज्यादा डिटेल नहीं दिया।

हमास का बयान व्हाइट हाउस के इसी तरह के दावे का समर्थन करता है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि बातचीत हमास के बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई पर अंत के करीब पहुंच रहे हैं। हालांकि उन्होंने भी संभावित डील के डिटेल के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।

बंधकों पर डील फाइनल!
अमेरिकी मीडिया कि रिपोर्ट्स के अनुसार,कतर की मध्यस्थता के बीच इजरायल और हमास के बीच डील लगभग फाइनल हो गई है। बताया जा रहा है कि हमास इन बंधकों को अलग-अलग ग्रुप में छोड़ेगा। इसमें करीब 50 बंधकों को छोड़ा जाएगा। इसमें पहले महिलाओं और बच्चों को छोड़ा जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया बेहद सख्त निगरानी में की जाएगी।

इसे भी पढ़े   'आतंकवाद बांटता है और…',जी-20 टूरिज्म मिनिस्टर की बैठक में बोले पीएम मोदी

अमेरिकी अधिकारी ने दिए संकेत
अमेरिका के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गाजा पट्टी में रखे गए लगभग 240 बंधकों की आंशिक रिहाई सुनिश्चित करने वाले समझौते में हम पहले से कहीं अधिक करीब हैं। हालांकि बातचीत में कई लंबित मुद्दे बने रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img