हमास के खिलाफ कुछ बड़ा करने जा रहा है इजरायल!गाजा के 11 लाख लोगों से कहा-24 घंटे में खाली कर दो शहर
इजरायल। इजरायल ने हमास के आतंकवादियों को मिट्टी में मिटाने की सौगंध ले ली है। इजरायल कसम खा चुका है कि वो हमास के आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेगा। शायद अब इजरायल वही करने जा रहा है। वैसे तो हमास आतंकियों के हमलों का जवाब देते हुए इजरायल उसके दर्जनों ठिकानों को मलबे में बदल चुका है, लेकिन इस बार इजरायल शायद पूरे गाजा शहर को ही मिट्टी के ढेर में बदलने की तैयारी में है।
हमास के खिलाफ इजरायल का अगला कदम क्या?
इजरायल ने 11 लाख लोगों को क्यों दिया अल्टीमेटम?
युद्ध में अब तक कितने लोगों की मौत हो चुकी है?
11 लाख लोगों को शहर छोड़ने का अल्टीमेटम
इजरायल की सेना ने शुक्रवार को गाजा में रहने वाले हजारों नागरिकों को शहर छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। इजरायल ने गाजा में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों को आदेश दिया है कि वो 24 घंटे के अंदर शहर को खाली कर दें।
इजरायल के सैन्य आदेश में लोगों से कहा गया कि गाजा से निकासी आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है। इजरायल ने इस बारे में संयुक्त राष्ट्र को भी जानकारी दी है। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है।
गाजा के नागरिक उसके दुश्मन नहीं: IDF
हमास आतंकियों का खात्मा करने में लगा इजरायल कई बार कह चुका है कि उसका निशाना आम लोग नहीं है। वह सिर्फ हमास के ठिकानों को मिटा रहा है। शुक्रवार को इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने फिर से इसे दोहराया और कहा कि गाजा के नागरिक उसके दुश्मन नहीं हैं। वो उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहते हैं।
इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा- ‘हम उन्हें (आम नागरिक) खाली करने के लिए कह रहे हैं, ताकि हम गाजा पट्टी में हमास से संबंधित सैन्य ठिकानों पर हमला करना जारी रख सकें। आईडीएफ अंतरराष्ट्रीय संघर्ष के कानून के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’
क्या करने वाला है इजरायल?
माना जा रहा है कि इजरायल का यह जमीनी हमले का संकेत हो सकता है, हालांकि इजरायली सेना ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। गुरुवार को इजरायली सेना ने कहा कि वह तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
युद्ध में करीब 2800 लोगों की मौत
हमास आतंकवादियों और इजरायली सेना के बीच युद्ध को 7 दिन हो गए हैं। हजारों लोग इस युद्ध में बेमौत मारे जा चुके हैं। हालांकि इजरायल का निशाना हमास के आतंकी ही रहे हैं, जबकि हमास आतंकियों ने आम लोगों को भी टारगेट किया है।
इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, हमास आतंकियों के हमले में 1,300 इजरायली नागरिकों और सैनिकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 3 हजार से अधिक लोग घायल हैं। इसके अलावा इजरायली बमबारी के बाद गाजा में 1500 से अधिक लोग मारे गए हैं। गाजा में मारे गए इन लोगों को ज्यादातर हमास के सदस्य बताए जाते हैं।