TCS समेत आईटी शेयरों को नुकसान,ग्लोबल सपोर्ट से संभला बाजार

TCS समेत आईटी शेयरों को नुकसान,ग्लोबल सपोर्ट से संभला बाजार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले समर्थन ने सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों को गिरने से बचा लिया। आज के कारोबार में बड़ी कंपनियों खासकर टीसीएस और इंफोसिस जैसे आईटी शेयर ज्यादा नुकसान में रहे। हालांकि दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में तेजी बनी रही।

सेंसेक्स में आई इतनी तेजी
कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 118.57 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 62,547.11 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को यह 193.70 अंक यानी 0.31 फीसदी कमजोर होकर 62,428.54 अंक पर बंद हुआ था। इसने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ 62,601.97 अंक पर की थी। पूरे दिन यह हरे निशान में बना रहा।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स करीब 350 अंक गिरकर 62,622 अंक पर बंद हुआ था। घरेलू बाजार में लगातार चार दिनों से तेजी देखी जा रही थी। मंगलवार को सेंसेक्स ने 62,970 अंक के पास पहुंचने में सफलता प्राप्त की थी,जो पिछले पांच महीने का इसका सबसे उच्च स्तर था। उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई थी।

निफ्टी को भी हुआ फायदा
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 46 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,535 अंक के पास बंद हुआ। गुरुवार को यह 0.25 फीसदी लुढ़ककर 18,487 अंक के पास रह था। निफ्टी बुधवार को करीब 100 अंक गिरकर 18,523 अंक पर बंद हुआ था। इसने मंगलवार को ही 18,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया था, लेकिन 2 ही दिन में फिर से नीचे आ गया था।

इसे भी पढ़े   इस साल के अंत में पेश होगी Swift,35kmpl होगा माइलेज!

लुढ़क गए ये बड़े शेयर
आज के कारोबार में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 14 को नुकसान उठाना पड़ा, जबकि 16 कंपनियों के शेयर मजबूत होकर बंद हुए. टाटा स्टील में सबसे ज्यादा करीब दो फीसदी की तेजी आई। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एलएंडटी, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में रहे। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। विप्रो, एचसीएलटेक, टीसीएस जैसे आईटी शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *