झुनझुनवाला ने और खरीदे टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर,पत्नी ने बेचे शेयर
नई दिल्ली। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला से जुड़ी एक बड़ी खबर है। राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के और शेयर खरीदे हैं। बिग बुल ने इंडियन होटल्स के यह शेयर मार्च 2022 तिमाही में खरीदे हैं और अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी पहले से ज्यादा हो गई है। वहीं, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के जरिए इंडियन होटल्स में हिस्सेदारी घटाई है। इंडियन होटल्स एक मल्टीबैगर स्टॉक है और कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा फायदा कराया है।
राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में खरीदे 14.5 लाख शेयर
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता लगता है कि मार्च 2022 तिमाही तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 1,51,29,200 इक्विटी शेयर या 1.11 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, दिसंबर 2021 तिमाही तक राकेश झुनझुनवाला के पास इंडिया होटल्स के 1,42,79,200 शेयर या 1.08 फीसदी हिस्सेदारी थी। यानी,बिग बुल ने जनवरी-मार्च तिमाही में इंडिया होटल्स कंपनी लिमिटेड के 14.5 लाख शेयर खरीदे हैं।
वहीं,राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मार्च 2022 तिमाही तक इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के 1,42,87,765 शेयर या 1.01 फीसदी हिस्सेदारी है। दिसंबर 2021 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 1.08 फीसदी हिस्सेदारी थी। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की मार्च 2022 तिमाही में इंडियन होटल्स में संयुक्त हिस्सेदारी 2.12 फीसदी रही। दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 2.16 फीसदी थी। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर 21 अप्रैल 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 244.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इंडियन होटल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 90.91 रुपये है। वहीं,52 हफ्ते का हाई लेवल 260.45 रुपये है।