Homeमनोरंजनबॉक्स ऑफिसकंगना ने Birthday पर दुश्मनों से मांगी माफी, कहा- 'मेरे शत्रुओं ने...

कंगना ने Birthday पर दुश्मनों से मांगी माफी, कहा- ‘मेरे शत्रुओं ने मुझे…’

नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत 23 मार्च को अपना 35वां Birthday मना रही हैं। इस मौके पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने फैंस के साथ-साथ अपने विरोधियों को भी प्यारा सा संदेश दिया है।

Kangana Ranaut ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता, कुल देवी, शुभचिंतक, फैंस, दोस्त का आभार व्यक्त किया है। वहीं उन्होंने अपने दुश्मनों से माफी भी मांगी है।

कंगना ने शत्रुओं से क्यों मांगी माफी
कंगना ने अपने वीडियो में कहा, ‘आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता, अपने कुल देवी मां अंबिका जी और मेरे सारे गुरु, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, मेरा परिवार, दोस्त फैन्स सबके लिए आभार व्यक्त करती हूं।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे शत्रुओं का भी आभार व्यक्ति करती हूं, जिन्होंने आज तक कभी मुझे आराम नहीं करने दिया। चाहे कितनी भी सफलता मिली, पर फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा, मुझे लड़ना-संघर्ष करना सिखाया। उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी।

‘मेरे मन में किसी के लिए दुर्भावना नहीं’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है। मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं और इसके चलते अगर मैंने देशहित में कुछ कहा हो और उनको दुख पहुंचा हो तो उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं। श्री कृष्ण के सौभाग्य से मुझे बहुत कुछ मिला है। मेरे मन में किसी के लिए दुर्भावना नहीं है।’ एक्ट्रेस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज मेरे जन्मदिन पर मेरे दिल का संदेश।’

इसे भी पढ़े   करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर,रिजर्व बैंक ने नियमों में किया बदलाव,अब नहीं जाना होगा ब्रांच!

इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी कई सारी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जल्द ही उनकी एक के बाद एक कई धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिनमें चंद्रमुखी 2,थालाइवी,इमरजेंसी फिल्में शामिल है। बता दें कि इमरजेंसी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें एक्ट्रेस न सिर्फ अभिनय कर रहीं हैं बल्कि इस मूवी की उन्हों खुद ही डायरेक्ट भी कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img