केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र,10 लाख स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग

केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र,10 लाख स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए देश के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री के इस कदम की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से देश के सभी सरकारी स्कूलों को ठीक करने का प्लान बनाने की मांग की है।

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पहले इस योजना की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं,इस तरह सभी स्कूलों को ठीक करने में 100 साल से ज्यादा समय लग जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि सभी दस लाख स्कूलों को एक साथ ठीक करने का प्लान बनाया जाए। उन्होंने अगले पांच वर्षों में देश के 10 लाख सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए सभी राज्यों के परामर्श से एक योजना तैयार करने की बात कही है।

पीएम मोदी ने प्रधान मंत्री स्कूल फॉर इंडिया (PM-SHRI)पहल के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों के विकास और उन्नयन की घोषणा की है। प्रधान मंत्री ने कहा कि ये 14,500 स्कूल मॉडल स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को ध्यान में रखकर तैयार किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है, उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि पीएम-श्री स्कूल NEP की भावना से पूरे भारत में लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे।”

एनईपी 2020 भारत में नई शिक्षा प्रणाली के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। यह शिक्षा की पिछली राष्ट्रीय नीति, 1986 की जगह लाया गया है। नई नीति प्रारंभिक से उच्च शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए एक व्यापक रूपरेखा है। नीति का उद्देश्य 2030 तक भारत की शिक्षा प्रणाली को बदलना है।

इसे भी पढ़े   करोड़ों की नोटों की कतरन,बोरों में भर कर जांच के लिए भेजा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *