जाने धनतेरस पर क्या खरीदने से माँ लक्ष्मी होती है प्रसन

जाने धनतेरस पर क्या खरीदने से माँ लक्ष्मी होती है प्रसन
ख़बर को शेयर करे

धनतेरस के दिन झाड़ू, पीतल के बर्तन, गोमती चक्र एवं धनिया खरीदना अत्यंत शुभ माना गया है। ऐसे में राशिवार खरीदारी कर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है।

मेष- सोने-चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी में निवेश शुभ रहेगा।

वृषभ- चांदी या हीरे का आभूषण ले सकते हैं। वाहन खरीदना बहुत ही शुभ।

मिथुन- सोने-चांदी की वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खरीदारी करें।

कर्क- चांदी के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश लाभप्रद। 

सिंह- सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रह सकती है।

कन्या- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी से लाभ।

तुला- चांदी के आभूषण अथवा शेयर बाजार में निवेश से फायदा मिल सकता है।

वृश्चिक- प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सोने-चांदी भी फलदायी। 

धनु- सोने के आभूषण खरीदने से फायदा हो सकता है। जमीन खरीदना भी शुभ 

मकर- चांदी के आभूषण अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना चाहिए।

कुंभ- चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश भी लाभदायक।

मीन- सोने अथवा चांदी के आभूषण इस धनतेरस पर खरीदने चाहिए।

खरीदारी करने के लिए शाम को 4.33 से लेकर 5.06 बजे तक खरीदना बेहतर रहेगा। इसमें मीन लग्न है और मीन का स्वामी गुरु स्व राशि है। जिस कारण जीवन में उन्नति होगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   हाई कोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका! पटना HC ने जातीय जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *