ऑस्ट्रेलिया,फ्रांस समेत कई देशों ने बैन की वो मसाले वाली चीजें,जिसके बिना भारत के लोगों…

ऑस्ट्रेलिया,फ्रांस समेत कई देशों ने बैन की वो मसाले वाली चीजें,जिसके बिना भारत के लोगों…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। यदि आपने विदेश यात्रा की है,तो आपने देखा होगा कि आपके कुछ पसंदीदा अमेरिकी स्नैक्स कई देशों में कहीं नहीं मिलते हैं। बता दें, कुछ देशों ने नागरिकों की सेहत को ध्यान में रखते कई खाने-पीने की चीजों को बैन किया हुआ है। इन देशों का कहना है बैन हुई खाने की चीजें हानिकारक और खतरनाक है। बता दें, बैन हुई खाने-पीने की चीजों में कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें भारत के लोग काफी चाव से खाते हैं।

घी पर लगा बैन
भारत में घी को बड़े स्वाद से खाया जाता है। हमारी दादी-नानी तो कहती हैं, कि खाने में घी का इस्तेमाल जरूर किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे खाने से शरीर में ताकत आती है, लेकिन आपको बता दें,अमेरिका में घी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,US FDA ने मोटापा, दिल का दौरा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी हेल्थ संबंधी समस्याएं के चलते घी पर बैन लगाया है।

टोमॅटो केचप नहीं मिलेगा फ्रांस में
पकौड़े से लेकर सैंडविच तक, भारत में केचप के बिना अधूरा लगता है, लेकिन आपको बता दें फ्रांस में साल 2011 से ही टोमॅटो केचप पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। लॉस एंजिल्स टाइम्स के अनुसार, केचप को फ्रांस में किसी भी डिश के साथ पेश नहीं किया जा सकता है।

समोसा पर भी बैन
अफ़्रीका के पूर्वी किनारे पर स्थित सोमालिया देश में समोसा पर बैन लगाया हुआ है। समोसा भारत में उन स्नैक्स की गिनती में आता है, जिसे सबसे ज्यादा खाया जाता है, लेकिन इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्राइगल शेप ‘अल शबाब समूह’ ईसाई धर्म का प्रतीक मानता है और यह समूह को पसंद नहीं है ट्राइगल शेप में बनी चीज खाई जाए। समूह ने 2011 में सोमालिया में समोसे पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इसे भी पढ़े   शाहगंज मे खड़ी रोडवेज बस मे लगी भीषण आग

जेली कप पर लगा बैन
जेली कप बच्चों को काफी पसंद है। आपने और हमने जरूर इसे बचपन में खाया होगा, लेकिन आपको बता इसे ऑस्ट्रेलिया में बेचने और खरीदने पर रोक लगा दी गई है। ऑस्ट्रेलिया सरकार का कहना है कि इसे खाने के बाद दम घुटने का खतरा बढ़ सकता है। नागरिकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया था।

यहां नहीं मिलेगी मैक्रोनी
नॉर्वे में, मैक्रोनी और पनीर पर बैन लगा दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि यह बैन केवल इन खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाले रंग के कारण है। यहां मैक्रोनी बनाने के दौरान रंग का इस्तेमाल किया जाता था, जो लोगों की सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। अगर आप नॉर्वे आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां आपको किसी भी होटल में मैक्रोनी नहीं परोसी जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *