MBA और पीएचडी भी…पढ़ाई कर बम बनाने वाले तीन इंजीनियरों की क्राइम कुंडली,पाकिस्तान कनेक्शन
नई दिल्ली। आतंकवाद के तीन इंजीनियरों को अगर पकड़ा नहीं जाता तो 26/11 जैसा कोई बड़ा हमला हो सकता था। दिल्ली,अयोध्या उनके निशाने पर थे। इन्होंने कई नेताओं के रूट की रेकी भी की थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज आलम (शफी उज्जमा) को गिरफ्तार कर पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों की साजिश फेल कर दी। IS मॉड्यूल के सहारे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई राजधानी में आतंकी हमलों के समीकरण सेट कर रही थी। शाहनवाज (31) को दिल्ली के जैतपुर, रिजवान अशरफ (28) और अरशद वारसी (29) को लखनऊ और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। आईएसआई ने बड़ी चालाकी से भारत आधारित आईएस का मुखौटा तैयार किया जबकि नफरती संदेश पाकिस्तान से आ रहे थे। इसके पीछे शामिल थे अक्षरधाम मंदिर हमले का मास्टरमाइंड फरहतुल्ला गोरी और उसका दामाद शाहिद फैसल। गोरी और फैसल पाकिस्तान में छिपे हैं। मूल रूप से झारखंड का रहने वाले शाहनवाज बी.टेक. किया है। एनआईटी-नागपुर से माइनिंग में बी.टेक. के बाद वह एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए नवंबर 2016 में दिल्ली आया। आगे पढ़िए तीनों आतंकी इंजीनियरों की क्राइम कुंडली।
1. मोहम्मद शाहनवाज आलम
एनआईटी नागपुर से 2016 में बीटेक (माइनिंग)
दिल्ली में अबुल फजल एनक्लेव में रहा, टेलिग्राम के जरिए कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा
2019 में डकैती और चोरी के मामलों में हजारीबाग में गिरफ्तार हुआ था और 8-9 महीने जेल में रहा
दिसंबर 2020 में बेल मिली
टेलिग्राम पर एक विदेशी हैंडलर से बातचीत करने लगा
2022 में अलीगढ़ में बंटी पटेल से शादी की
IED बनाया और दिल्ली-राजस्थान में टेस्ट किया
अप्रैल में पुणे मॉड्यूल के दूसरे सदस्यों से मिला
पुणे में जुलाई में रेड के दौरान पकड़ा गया लेकिन भाग निकला
NIA ने गिरफ्तारी पर 3 लाख का इनाम रखा
2. अरशद वारसी
मेकेनिकल स्ट्रीम में बीटेक
दिल्ली आकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पढ़ाई की
मार्केटिंग एंड ऑपरेशंस (2016-18) में एमबीए की पढ़ाई की
इस समय वह जामिया से मैनेजमेंट में पीएचडी कर रहा था
जामिया नगर के ऑर्चिड इंस्टिट्यूट में वह फिजिक्स टीचर भी था। साइंस और मैथ में होम ट्यूशन भी करता था
जामिया नगर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शाहनवाज और वारसी की मुलाकात हुई
3. मोहम्मद रिजवान अशरफ
3. मोहम्मद रिजवान अशरफ
जेद्दा, सऊदी में जन्म
मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक
2017 में गाजियाबाद के एक कॉलेज से बीटेक (आईटी) की डिग्री ली
पाक में बैठे हैंडलर के जरिए वह भी आईएसआईएस में शामिल होने वाला था
इनके पास मिला तबाही का सामान
इनके पास मिला तबाही का सामान
केमिकल से भरे प्लास्टिक केन
एसिड से भरे ग्लास बॉटल
छोटी स्टील बॉल
माचिस की डिब्बियां
लोहे की कई पाइप
इलेक्ट्रॉनिक तौलने वाली मशीन
थर्मामीटर
अलग-अलग कलर के पाउंडर
इलेक्ट्रिकल टेप, रिमोट की
एलईडी डेकोरेशन लाइटें
9 वोल्ट की दो बैटरियां और कनेक्टर
टाइमर वॉच
पटाखे, मोबाइल फोन और भारत का नक्शा