होली मिलन समारोह में हजारों लोग हुए शामिल,मंत्री दयालु पहुंचे तो लगे हर हर महादेव के नारे
वाराणसी (जनवार्ता)। होली के बात प्रथम रविवार को नगर में अनेक स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर कहीं फूलों की होली तथा कहीं केसरिया होली के माध्यम से लोगों ने एक दूसरे को प्रेम के रंग लगाए नाटी इमली स्थित एक लोन में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने होली मिलन का समारोह आयोजन किया।
वहां क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित हुए। यहां की विशेषता यह थी कि केसरिया रंग से लोगों को सराबोर कर दिया गया। इस कार्यक्रम में मंच पर रविंद्र जयसवाल के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु जब पहुंचे तो लोगों ने हर हर महादेव से दोनों नेता द्वय का स्वागत किया। गायक अमलेश शुक्ला ने होली के गीतों के साथ समा बांधी। कार्यक्रम संयोजक विद्यासागर राय महानगर अध्यक्ष, अजीत सिंह, रतन मौर्या, सिद्धनाथ शर्मा , कमलेश सोनकर मंडल अध्यक्ष ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में समस्त प्रदेश,क्षेत्रीय, उत्तरी विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं पार्षद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।