मेरठ के अस्पताल में 16 महीनों में 60 से ज्यादा HIV संक्रमित गर्भवती महिलाएं मिलने से हड़कंप,जांच के आदेश

मेरठ के अस्पताल में 16 महीनों में 60 से ज्यादा HIV संक्रमित गर्भवती महिलाएं मिलने से हड़कंप,जांच के आदेश
ख़बर को शेयर करे

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के लाला लाजपत राय अस्पताल में पिछले 16 महीनों में 60 से ज्यादा गर्भवती महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव पाई गईं हैं,जिससे हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पर नजर रख रही है।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर की एक रिपोर्ट सामने आई,जिसमें इस बात की जानकारी दी गई कि अस्पताल में प्रसव के लिए आई 81 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई थी, इन 81 एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं में से कम से कम 35 प्रभावित महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है।

एआरटी की रिपोर्ट में सामने आई ये बात
एआरटी सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 के बीच लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं में एचआईवी के 33 नए मामले दर्ज किए गए। जुलाई 2023 तक 13 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा,35 गर्भवती महिलाएं पहले से ही एचआईवी से प्रभावित पाई गईं। अधिकारियों के कहा कि सभी प्रभावित महिलाओं का अस्पताल के एआरटी विभाग में इलाज चल रहा है। उनकी हालत ठीक है। वहीं नवजात बच्चों की एचआईवी जांच उनके 18 महीने पूरे होने के बाद की जाएगी।

सीएमओ ने दी ये जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,कि मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 60 महिलाओं में एचआईवी के मामले सामने आए हैं। ये सभी महिलाएं और नवजात बच्चे अभी एकदम ठीक हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास सभी प्रभावित महिलाओं का विवरण नहीं है। इन्हें एचआईवी कैसे हुआ इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े   कांग्रेस ने 15 साल बाद यहां भी गंवाई सत्ता,BJP में शामिल हुए 77 फीसदी नेता

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *