नासा तय कर पाया वापसी की तारीख,52 दिन बाद भी स्पेस में फंसी अंतरिक्ष सुनीता विलियम्स

नासा तय कर पाया वापसी की तारीख,52 दिन बाद भी स्पेस में फंसी अंतरिक्ष सुनीता विलियम्स
ख़बर को शेयर करे

वॉशिंगटन। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर 52 दिनों से अंतरिक्ष में फंसे हैं। अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण वह स्पेस में हैं और पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 5 जून को बोइंग स्टारलाइनर की पहली उड़ान पर दोनों अंतरिक्ष यात्री रवाना हुए थे। दोनों को 10 दिनों तक स्पेस में रहना था। लेकिन विमान के प्रोपल्शन सिस्टम में कई खराबियों के कारण उनकी वापसी की तारीख बढ़ती गई। स्टारलाइनर के 28 थ्रस्टर्स में से पांच में खराबी देखी गई है। इसके अलावा हीलियम लीक की भी सूचना मिली है।

NASA के अधिकारी और बोइंग के इंजीनियर स्टारलाइनर की तकनीकी समस्याओं को दूर करने में लगे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी तरह का समाधान नहीं निकल पाया है। हालांकि बोइंग ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया कि स्टारलाइनर टीम ने रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम थ्रस्टर की ग्राउंड टेस्टिंग और डेटा रिव्यू पूरा कर लिया है। इसे एक अच्छी खबर माना जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरिक्ष यात्री जल्द ही पृथ्वी पर लौट सकते हैं। अगले सप्ताह फ्लाइट टेस्ट रेडीनेस रिव्यू के बाद लैंडिंग की तारीख निर्धारित की जा सकती है। अगस्त में इनकी वापसी हो सकती है।

अभी तक नहीं तय हो पाई तारीख
स्टारलाइनर प्रोग्राम मैनेजर मार्क नप्पी ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे पास क्रू को वापस लाने के लिए एक बेहतर अंतरिक्ष यान है।’ इससे पहले नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम डायरेक्टर ने 10 जुलाई को आश्वासन दिया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्री जुलाई के अंत तक स्पेस स्टेशन से लौट सकते हैं। लेकिन अभी तक वापसी की कोई सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की जा सकी है। नासा के अधिकारी और बोइंग के इंजीनियर न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज में थ्रस्टर्स का परीक्षण कर रहे हैं, ताकि जाना जा सके कि थ्रस्टर में खराबी क्यों हुई।

इसे भी पढ़े   नीतीश को चाहिए 4 मंत्रालय,चिराग,मांझी की भी मंत्री वाली शर्त,मोदी 3.0 से पहले ही एनडीए में टेंशन

क्या कर रहे अंतरिक्ष यात्री?
अलबामा में NASA के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर में एक टीम यह पता लगा रही है कि आखिर हीलियम लीक क्यों हुआ। नासा के अधिकारियों का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी इन परीक्षणों के परिणामों पर निर्भर करती है। इस बीच सुनिता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर अपनी वापसी को लेकर आशान्वित हैं। विलियम्स ने कहा कि उन्हें यह अहसास है कि अंतरिक्ष यान उन्हें बिना खराबी के घर ले जाएगा। नसा के मुताबिक दोनों अंतरिक्ष यात्री यह जानने में लगे हैं कि विभिन्न आकार के पौधे माइक्रो ग्रेविटी में कैसे काम करते हैं?


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *