प्रधानमंत्री की जनसभा के तैयारियां का जायजा लेने मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे काशी
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही काशी पहुंच जाएंगे।
मुख्यमंत्री सीएम बाढ़ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और शनिवार को प्रधानमंत्री का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम 5:30 बजे राजकीय विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किटये हाउस में होगा।
जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी शुक्रवार रात 8 बजे बाबतपुर पहुंचेंगे और शनिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम शनिवार दोपहर 1 बजे होगा।