गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब
बढ़ रहा है पानी – प्रशासन सतर्क
वाराणसी (जनवार्ता) । वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है और स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। शनिवार शाम 6 बजे तक राजघाट (सीडब्ल्यूसी) गेज स्थल पर गंगा का जलस्तर 71.13 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान (71.262 मीटर) से महज कुछ सेंटीमीटर नीचे है। जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और यह औसतन 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है।
गंगा नदी ने पहले ही चेतावनी बिंदु (70.262 मीटर) को पार कर लिया है और अब खतरे के बिंदु से मात्र 13 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। जल आयोग के अनुसार, यदि यही गति बनी रही तो अगले कुछ घंटों में जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर सकता है।
राजघाट गेज स्टेशन पर गंगा का अब तक का सर्वाधिक जलस्तर 73.901 मीटर दर्ज किया गया है। वर्तमान परिदृश्य में जलस्तर उस ऐतिहासिक स्तर की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता और तैयारियां दोनों बढ़ गई हैं।
प्रशासन ने संवेदनशील तटवर्ती इलाकों में अतिरिक्त नावों, राहत टीमों और मेडिकल यूनिट्स को सक्रिय कर दिया है। जल पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि लोगों से भी अपील की गई है कि वे नदी के किनारे जाने से बचें।
जलस्तर में निरंतर वृद्धि के बीच राहत और बचाव कार्यों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है।