हनुमान जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

हनुमान जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

गाजीपुर। हनुमान जयंती पर शनिवार को सभी हनुमान मंदिरों में दर्शन पूजन का क्रम बना रहा। इस क्रम में श्रीराणीसती श्याम भक्त मंडल की ओर से शहर के नियाज मुहल्ला स्थित राधाकृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में जुटे श्याम भक्त हाथों में महावीरी पताका लेकर चल रहे थे। इसका नेतृत्व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल कर रहे थे। शोभायात्रा में आगे-आगे डीज

rajeshswari

पर भक्ति गीत बज रहे थे,इससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। यह यात्रा नियाजी मुहल्ला से निकल कर लाल दरवाजा पावर हाउस होते हुए टाउनहॉल, चीतनाथ से होकर किला कोहना कोर्ट मुहल्ला स्थित बड़े हनुमान मंदिर पहुंची। यहां महावीरी पताका को मंदिर में चढ़ाया गया। इसके बाद भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया जो दोपहर 12:00 बजे तक चलता रहा। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहीं। इधर हनुमान जयंती होने के चलते शहर के सभी मंदिरों में हनुमान भक्त प्रातः काल से ही पहुंचकर उनके दर्शन पूजन किये। मंदिरों में बैठकर हनुमान चालीसा, रामचरितमानस और सुंदरकांड का पाठ किये। इसे लेकर भीड़भाड़ बनी रही।

इसे भी पढ़े   रेलवे यात्र‍ियों के लि‍ए सबसे बड़ा अपडेट,ट्रेन चलने से 15 म‍िनट पहले बनेगा फाइनल चार्ट!
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *