आईआईटी बीएचयू में प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या
डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं महिला; छठवीं मंजिल से कूदकर दी जान, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
वाराणसी (जनवार्ता)। आईआईटी बीएचयू के एक एसोसिएट प्रोफेसर की पत्नी ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। महिला ने संस्थान के आवासीय परिसर की छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना सुबह करीब 6 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, मृतका हरिता चौधरी (43) पिछले एक साल से डिप्रेशन से ग्रसित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। वह अपने पति प्रोफेसर रविंद्र चौधरी के साथ शिक्षक आवासीय परिसर में रहती थीं। प्रोफेसर रविंद्र चौधरी कंप्यूटर साइंस विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं।
छलांग लगाने के बाद हरिता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।