विजय थलपथी की फिल्म को मिली 4 स्टार रेटिंग,KGF 2 को मिलेगी कड़ी टक्कर

विजय थलपथी की फिल्म को मिली 4 स्टार रेटिंग,KGF 2 को मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। विजय थलपथी स्टारर फिल्म ‘बीस्ट’ 13 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर बहुत धमाकेदार था लेकिन BEAST के ठीक एक दिन बाद सिनेमाघरों में कदम रखने जा रही है यश की फिल्म K.G.F: Chapter 2, अब सवाल ये है कि दर्शक किस फिल्म को देखने जाएं। इस सवाल का जवाब सोचना आसान हो जाता है फिल्म का रिव्यू जानने के बाद, और विजय स्टारर फिल्म ‘बीस्ट’ का रिव्यू आ गया है।

rajeshswari

विजय की ‘बीस्ट’ को मिली 4 स्टार रेटिंग
फिल्म क्रिटिक उमेर संधू ने UAE में इस फिल्म को देखने के बाद इसका रिव्यू किया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। उमेर संधू ने विजय थलपथी की जमकर तारीफ की है और वह इस फिल्म से इतने ज्यादा प्रभावित नजर आए कि उन्होंने 150 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म को 4 स्टार रेटिंग भी दे डाली है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म पर उमेर का क्या कहना है।

‘बीस्ट’ और यश की ‘KGF’ में है टक्कर
फिल्म के रिव्यू में उमेर ने दावा किया,’विजय बहुत डैशिंग लगे हैं और उनकी परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है। हर फ्रेम में उन्होंने कमाल कर दिया है। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत इंगेजिंग है। डायलॉग्स तालियों के लायक हैं। नेलसन का निर्देशन सामान्य है लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वह इस स्तर की फिल्म को भी हैंडल कर सकते हैं। उन्होंने कहानी के कथानक में बिंदुओं को बहुत सफाई से जोड़ा है।’

ब्लॉकबस्टर हिट रहेगी विजय की BEAST
अपने रिव्यू में उमेर ने कहा,’कुल मिलाकर कहूं तो बीस्ट एक पैसा वसूल एक्शन एंटरटेनर फिल्म है,जिसमें स्टाइल के साथ-साथ पर्याप्त ट्विस्ट और टर्न हैं जो दर्शकों को इंगेज किए रखते हैं। बॉक्स ऑफिस पर एक्सटेंडेड वीकेंड, गजब का एक्शन,खूबसूरत लोकल सीन और स्टाइलिश एग्जीक्यूशन इस फिल्म के लिए बेहिसाब ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहेगी।’

इसे भी पढ़े   नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *