अंबेडकर विवाद के बीच एनडीए की बैठक,दिल्ली पहुंचे चंद्रबाबू नायडू…

अंबेडकर विवाद के बीच एनडीए की बैठक,दिल्ली पहुंचे चंद्रबाबू नायडू…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के नेता बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक होगी। बीजेपी ने पिछले वर्षों की तरह इस बार भी अपने सभी एनडीए सहयोगियों से प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। बीजेपी हर साल अपने दिग्गज नेता की जयंती पर प्रार्थना सभा आयोजित करती रही है।

वक्फ बिल के साथ ही एक राष्ट्र,एक चुनाव पर चर्चा
नड्डा के आवास पर होने वाली बैठक को राजग सहयोगियों की रेगुलर मीटिंग बताया जा रहा है, लेकिन यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय हो रही है जब विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहा है। एनडीए के सूत्रों ने कहा कि बीजेपी कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर सकती है। इसमें दो महत्वपूर्ण मसौदा विधेयकों वक्फ संशोधन विधेयक और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए संविधान संशोधन विधेयक पर भविष्य की कार्रवाई शामिल है।

चंद्रबाबू नायडू होंगे शामिल
रिपोर्ट में बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सहयोगी दलों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए ये बैठकें नियमित रूप से होती हैं। साथ ही सहयोगी दलों को महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर एकमत होना चाहिए। एनडीए के महत्वपूर्ण घटक टीडीपी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं। वह बुधवार को एनडीए की बैठक में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़े   'तैरना कैसे है, हम भी जानते हैं',बृजभूषण बोले-गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *