अब 500 के नोट को लेकर RBI ने सुनाया एक और बड़ा फैसला,क्या है पूरा मामला

अब 500 के नोट को लेकर RBI ने सुनाया एक और बड़ा फैसला,क्या है पूरा मामला
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। हाल ही में 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किया गया है। अब सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि 500 का स्टार () वाला नोट अब चलन में नहीं है। इस वायरल खबर को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान जारी किया है। जिसमें RBI ने बताया है कि 500 का स्टार () वाला नोट वैध है या नहीं।

क्या वैध है 500 का स्टार (*) वाला नोट?
RBI ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया * का कारण

क्यों जारी हुआ स्टार निशान वाला नोट?
RBI ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट की वैधता को लेकर किए जा रहे तमाम दावों को खारिज कर दिया है। गुरुवार को RBI ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि बाकि सभी नोट की तरह ही स्टार (*) नोट भी पूरी तरह मान्य और वैध है। RBI ने यह स्पष्टीकरण नोट की वैधता पर उठ रहे सवालों के बाद जारी किया है।

RBI ने क्या कहा ?
RBI ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा- ‘रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि नंबर पैनल पर मौजूद स्टार () चिन्ह वाले बैंक नोटों की वैधता हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय रही है। इस संबंध में सूचित किया जाता है कि बैंकनोट के नंबर पैनल में स्टार () चिन्ह डाला जाता है, जिसका उपयोग क्रमांकित बैंकनोटों के 100 टुकड़ों के पैकेट में खराब बैंकनोटों को बदलने के रूप में किया जाता है। स्टार (*) चिन्ह वाला बैंकनोट किसी भी अन्य बैंकनोट के समान होता है।

इसे भी पढ़े   कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य मंत्री की बैठक,10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल'

क्यों जारी हुआ स्टार निशान वाला नोट
RBI ने साफ कर दिया है कि स्टार (*) निशान वाला बैंक नोट पूरी तरह मान्य है। RBI के मुताबिक स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे छपाई के दौरान खराब हुए किसी अन्य नोट की जगह पर बदला गया है। बता दें,RBI ने स्टार निशान वाले नोट का चलन साल 2016 से शुरू किया था।

PIB फैक्ट चेक ने भी ट्विट
इसके अलावा PIB फैक्ट चेक ने भी ट्विट कर इस बारे में जनकारी दी है। ट्विट में लिखा है-कहीं आपके पास भी तो नहीं है स्टार चिह्न () वाला नोट? कहीं ये नकली तो नहीं? घबराइए नहीं! ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी है। RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए 500 के बैंक नोटों में स्टार चिह्न () की शुरुआत की गई थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *