वाराणसी में मात्र 40.42% मतदान,प्रत्याशियों की नींद उड़ी
वाराणसी(जनवार्ता)। नगर निगम के चुनाव में काम मतदान प्रतिशत से सभी प्रत्याशियों के होश उड़ गए हैं। वाराणसी नगर निगम में मात्र 40.42% मतदान हुआ है। मतदान के कम प्रतिशत ने भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों में भी बेचैनी बढ़ा दी है। यह बताया जाता है कि बहुसंख्यक मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता देखी गई जबकि अल्पसंख्यक मतदाता मतदान को लेकर उत्साहित रहे।
वाराणसी में भाजपा के अशोक तिवारी, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव तथा समाजवादी पार्टी के ओपी सिंह के बीच मुकाबला देखा गया। पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस दूसरे स्थान पर थी। नगर में सर्वाधिक शिकायतें वोटर लिस्ट से नाम गायब हो जाने की आई। लगभग सभी बूथो पर इस तरह के मामले आते रहे और इसे लेकर हंगामा भी होता रहा। बड़ी बात यह थी कि कहीं भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इस बार के चुनाव में खास बात यह रही कि अल्पसंख्यक मतदाता एक साथ वोट देने नहीं निकले तथा वे धीरे-धीरे ही निकलकर वोट करते रहे। इससे बहुसंख्यकों में रिएक्शन नहीं हुआ तथा उसी का परिणाम रहा कि मत प्रतिशत गिर गया। वाराणसी में मंत्री रविंद्र जा, दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक अवधेश सिंह, प्रत्याशियों अशोक तिवारी, अनिल श्रीवास्तव तथा ओपी सिंह सहित अन्य ने अपने परिवार सहित मत का प्रयोग किया।