‘नए भारत में अवसर ही अवसर’,Semicon India 2023 में PM Modi ने किया सेमीकंडक्टर सेक्टर पर फोकस
गुजरात। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी के भारत में अवसर ही अवसर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में प्रगति देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। जिस तरह से नई कंपनियां,नए उत्पाद और नए लोग सेमीकंडक्टर क्षेत्र से जुड़ रहे हैं वह अद्भुत है।
गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023
भारत में अवसर ही अवसर हैं:पीएम मोदी
सेमीकंडक्टर सेक्टर पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
PM ने बताई ‘सेमीकॉन इंडिया’ की जरूरत
सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे सॉफ्टवेयर को अपडेट करना जरूरी होता है, वैसे ही ये कार्यक्रम भी है। सेमीकॉन इंडिया के माध्यम से इंडस्ट्री के साथ, एक्सपर्ट के साथ,पॉलिसी मेकर के साथ संबंध भी अपडेट होते रहते हैं।
पीएम ने कहा कि ‘सेमीकॉन इंडिया’ के पहले संस्करण के समय,बहस और चर्चा ‘क्यों निवेश करें’ (भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में) के इर्द-गिर्द घूमती थी। लेकिन आज, नए प्रश्न हैं;पूछा जा रहा है कि ‘निवेश क्यों नहीं’?
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन 100 बिलियन डॉलर पार:PM
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन 30 बिलियन डॉलर से भी कम था, आज ये बढ़कर 100 बिलियन डॉलर को पार कर गया है। सिर्फ 2 वर्ष में भारत से इलेक्ट्रॉनिक निर्यात भी दोगुने से ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि
भारत में बने मोबाइल फोन का निर्यात भी दोगुना हो चुका है। जो देश कभी मोबाइल फोन का आयातक था,वह अब दुनिया के बेस्ट फोन बना रहा था, उनका निर्यात कर रहा है।
भारत में इंटरनेट कनेक्शन 85 करोड़ से अधिक:PM
पीएम ने कहा कि भारत में 2014 में 25 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हुआ करते थे। आज यह संख्या 85 करोड़ से अधिक है। यह संख्या न केवल भारत की सफलता के बारे में बता रही है, बल्कि आपके (सेमीकंडक्टर) उद्योग के लिए बढ़ते व्यवसाय के संकेतक के रूप में भी काम कर रही है।
Tech सेक्टर को भारत पर भरोसा:मोदी
उन्होंने कहा कि भारत पर Tech सेक्टर को भरोसा है क्योंकि यहां टेक्नोलॉजी का तेजी से विस्तार हो रहा है। आज भारत पर सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को भरोसा है क्योंकि हमारे पास मैसिव टैलेंट पूल और स्किल इंजीनियर्स-डिजाइनर्स की ताकत है। भारत पर उद्योग जगत को भरोसा है क्योंकि आज हर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज विकास हो रहा है।