पाकिस्तानी लड़की निकाह कर अपने पिता की बन गई चौथी बीवी?सच कर देगा हैरान

पाकिस्तानी लड़की निकाह कर अपने पिता की बन गई चौथी बीवी?सच कर देगा हैरान
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एक पाकिस्तानी लड़की के अपने ही पिता से निकाह करने की खबर ने सनसनी मचा दी। बीते कुछ दिनों से ये खबर चारो ओर छाई हुई है। सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप भी वायरल हो रही है जिसमें लड़की अपनी शादी के पीछे की वजह बताती दिख रही है। इस वायरल वीडियो के पीछे सच्चाई क्या है,आइए आपको बताते हैं।

पाकिस्तानी लड़की ने अपने पिता से की शादी?
अपने पिता की चौथी बीवी बन गई राबिया?
वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
पाकिस्तानी लड़की ने अपने पिता से की शादी?

खबर ही ऐसी है जिसपर लोग चर्चा करेंगे ही। जबसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है,तबसे लोगों की नजरों में छाया हुआ है। यूजर्स हैरानी जता रहे हैं कि आखिर क्यों? लोग समझ नहीं पा रहे कि राबिया ने अपने ही पिता से शादी क्यों रचाई? वीडियो में भी वह बताती दिख रही है कि उसने शादी की क्यों। हालांकि,इस वायरल वीडियो के पीछे जो सच सामने आया है, वो हैरान कर देगा।

अपने पिता की चौथी बीवी बन गई राबिया?
वीडियो में लड़की से एक रिपोर्टर कहती है कि अरबी जुबान में राबिया का मतलब अंक ‘चार’ से है। क्या उसका चौथी बीवी होना एक इत्तेफाक है। इसके जवाब में राबिया बताती है कि वह अपने माता-पिता की दूसरी संतान है इसलिए वह शादी करके शख्स की चौथी पत्नी बन गई। वीडियो को ऐसे दिखाया जा रहा है जैसे वो अपने पिता की चौथी बीवी बनने की बात कर रही हो लेकिन ऐसा नहीं होता। वह अपने माता-पिता की दूसरी संतान और अपने पति की चौथी बीवी होने की बात कर रही है। ये दोनों बातें अलग-अलग हैं जिनका आपस में कोई लिंक नहीं है।

इसे भी पढ़े   मानवता को कंपाने वाली हमास की दरिंदगी,आखिर 8 साल की बच्ची की हत्या पर क्यों खुश हो गया आयरिश पिता?

दरअसल,उसके पति ने अपनी पहली तीन बीवियों को तलाक दे दिया है और अब राबिया से निकाह कर लिया है। वह उसका पिता नहीं है। उसके दूसरे इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो गई है जिसमें वह साफ तौर पर कहती है कि ये अफवाहें गलत हैं। उसने अपनी शादी के छह साल बाद अपने घरवालों को बताया कि उसका पति पहले तीन बीवियां को तलाक दे चुका है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *