PM मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,नेल्सन मंडेला जैसे नेताओं की लिस्ट में हुए शुमार

PM मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,नेल्सन मंडेला जैसे नेताओं की लिस्ट में हुए शुमार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए फ्रांस गए हुए हैं। फ्रांस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारत के पीएम का ग्रैंड वेलकम किया गया।

‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भारतीय स्टूडेंट्स को दिया खास तोहफा
रेड कारपेट पर पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम

भारतीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे पीएम मोदी पेरिस पहुंचे। पेरिस के ऑरली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का प्लेन लैंड हुआ। जहां फ्रेंस ऑर्मी के बैंड के साथ उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।

नेल्सन मंडेला जैसे नेताओं की लिस्ट में हुए शुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया है। पीएम मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री का नाम नेल्सन मंडेला जैसे नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गया है।

भारत के पीएम के अलावा ये सम्मान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस-घाली समेत अन्य नेताओं को दिया जा चुका है।

भारतीय छात्रों को पीएम मोदी का खास तोहफा
पीएम मोदी ने ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय छात्रों को एक बड़ा तोहफा भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ेंगे,उन्हें 5 साल तक फ्रांस में रहने के लिए स्टडी वीजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत अपने लोगों को कभी खतरे में नहीं देख सकता। हमने प्राथमिकता के आधार पर सूडान और यूक्रेन तक से अपने लोगों को निकाला है।

इसे भी पढ़े   गाज़ीपुर में अम्बेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश

भारत में गरीबी खत्म होने वाली है
पीएम मोदी ने कहा- ‘IMF की एक स्टडी कहती है कि भारत में extreme poverty अब खत्म होने की कगार पर है। भारत जब इतना बड़ा काम करता है तो इसका फायदा सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता को होता है। आज ये सुनकर कौन है जो इस गर्व से नहीं भर जाएगा कि भारत 10 साल में दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया। ये गर्व सिर्फ भारतीयों को ही नहीं होता है। आज दुनिया यह विश्वास करने लगी है कि भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने में देर नहीं लगेगी।’

उन्होंने कहा- ‘भारत की धरती एक बड़े परिवर्तन की गवाह बन रही है। इस परिवर्तन की कमान भारत के नागरिकों के पास है, भारत की बहन-बेटियों के पास है, भारत के युवाओं के पास है। आज पूरा विश्व, भारत के प्रति नई उम्मीद और नई आशा से भरा हुआ है।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *