राज्यसभा में पीएम का विपक्ष पर हमला,बोले-‘कांग्रेस ने 60 साल गड्ढे किए’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम ने इस दौरान विपक्ष को निशाने पर लिया। विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों के व्यवहार ने हमे निराश किया है।
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान राज्यसभा में विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा था। पीएम ने कहा, “यह सदन राज्यों का सदन है। बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी। सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की है। सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है।”
पीएम ने एक बार फिर शायराना अंदाज में विपक्ष पर पलटवार किया। पीएम ने हास्य कवि ये हास्य कवि माणिक वर्मा के दोहे को बोलते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’। जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज्यादा खिलेगा।”
उच्च सदन में भारी हंगामे के बीच पीएम ने कांग्रेस सरकार के 60 सालों के शासन पर हमला बोला। पीएम ने कहा, “कांग्रेस ने 60 साल के शासन में कांग्रेस परिवार ने देश को केवल गड्ढे दिए। हो सकता है ये उनका इरादा ना हो, पर उन्होंने ऐसा ही किया। जब वो गड्ढे खोद रहे थे, तब तक उन्होंने 6 दशक बरबाद कर दिए थे। उस दौरान दुनिया के छोटे-छोटे देश सफलता के शिखर को छू रहे थे।”
पीएम ने आगे कहा कि, कांग्रेस के शासन में अगर किसी गांव में नल लग जाता था, तो वहां 1 हफ्ते तक जश्न मनाया जाता था। बता दें कि पीएम के संबोधन के दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा।