मंदिर की देखरेख करने वाली महिला की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

मंदिर की देखरेख करने वाली महिला की हत्या,जांच में जुटी पुलिस
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां यहां कैंट इलाके के मोहद्दीपुर चार फाटक रोड पर स्थित दुर्गा मंदिर की रखवाली करने वाली कैलाशी देवी (80) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उनके शरीर से चेन व कड़ा भी गायब है। उनके पास से मंदिर की चाबी लेकर चोर दानपात्र भी उठा ले गए। हत्या की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे. रविंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है।

शाहपुर के बिछिया की मूल निवासी कैलाशी पत्नी स्व. रामशरण चार फाटक रोड पर छप्पर में रहती थी। सामने स्थित मंदिर के रख रखाव करती थी। छप्पर में गुटखा आदि बेचा करती थीं। शनिवार सुबह उनका शव बिस्तर पर पड़ा था।

उधर से गुजर रही दो महिलाओं ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले भी उनसे लूट की कोशिश हुई थी, एक आरोपी पकड़ा भी गया था। लेकिन, आरोपी पर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की दो टीमें पर्दाफाश में लगी हैं।

सीओ कैंट श्यामदेव विंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। पुलिस टीमें लगी है,जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
छह दिन में हुईं वारदातें
04 जुलाई : कोतवाली इलाके के अलीनगर चरन लाल चौक के पास रिटायर्ड दरोगा पुत्र रोहित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
05 जुलाई :राजघाट के अमरुतानी में गुलरिहा के हरिओम की गला कसकर हत्या की गई।
06 जुलाई :गुलरिहा इलाके के शिवपुर शहबाजगंज में सुभाष की पीटकर हत्या की गई।
9 जुलाई :मोहद्दीपुर में मंदिर की देखरेख करने वाली वृद्ध महिला की हत्या।

इसे भी पढ़े   वीडियो कॉल करते महिला सिपाही ने नस काटी,फिर लगा ली फांसी

बता दें कि गोरखपुर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की दलीलें और कवायद बदमाशों के आगे बौनी पड़ गई हैं। पुलिस उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं घटनाएं इसकी हकीकत बयां कर रहीं हैं। बेखौफ बदमाशों ने बीते छह दिन में ही हत्या की चार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दी है। हर दिन एक हत्या हुई है। पुलिस के आला अफसर कानून-व्यवस्था में सुधार का आदेश कागजों में जारी कर रहे हैं,लेकिन अपराध पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *