घर से अचानक गायब हुए दो नाबालिग,जांच में जुटी पुलिस
बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के बेलौना निवासी दो नाबालिग पिछले तीन दिनों से गायब हैं। जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने गुरुवार की शाम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
क्षेत्र के खड़सरा (बेलौना) निवासी खलील अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र दानिश 24 मई को सुबह करीब 10 बजे घर से गायब है। परिजनों ने बताया कि उस वक्त घर के अन्य सदस्य रतसड़ एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। शाम को परिजन जब घर लौटे तो वह नही मिला। आस पड़ोस और रिश्तेदारी में पूछताछ की पर कहीं कोई सुराग नही मिल पाया।
उधर दानिश का पड़ोसी मोहित प्रजापति (12 वर्ष) पुत्र सुरेश प्रजापति भी उसके साथ ही गायब है। सुरेश प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई पर कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में एक व्यक्ति ने बताया बताया कि दोनों एक साथ कहीं जा रहे थे। दानिश के हाथ में एक बैग भी था। दानिश दसवीं की बोर्ड परीक्षा दिया है, जबकि मोहित कक्षा सात का विद्यार्थी है।
उधर दोनों बालकों के गायब होने के बाद परिजन काफी परेशान हैं। इस बाबत एसएचओ अखिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि घर से निकलने के बाद दोनों नाबालिग गरीब नवाज ट्रेन से बिहार गए हैं। यात्रा के दौरान उसमें से एक युवक ने किसी व्यक्ति के मोबाइल से अपने एक दोस्त से बात किया था। उस नंबर पर सम्पर्क करने पर पता चला कि दोनों उक्त ट्रेन में सवार थे और बेगूसराय तक यात्रा किये हैं। उसके बाद उनका लोकेशन पता करने का प्रयास किया जा रहा है।