महाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी की 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट…

महाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी की 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया, जिससे वैश्विक एयरोस्पेस निर्माण में एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में भारत का स्थान और भी मजबूत हो गया है। यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विमानन क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की उपस्थिति में किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ टाटा-एयरबस सी-295 विमान को भविष्य में निर्यात भी किया जाएगा। यह फैसिलिटी भारत की नागरिक विमान डिजाइन और निर्माण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ वडोदरा को एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

rajeshswari

दीपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है। सुबह और शाम के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई देने लगी है, लेकिन बिगड़ते हालात पर सॉल्यूशन की जगह सियासत हो रही है। दिल्ली और इसके आसपास के लोग गैस चैंबर में जहरीली हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं।सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी जता चुका है। केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारें अलग-अलग दावे करती रही हैं, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी राहत नजर नहीं आई। सियासत के बीच दीये और रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद करीब है। इसके बाद छठ पूजा भी है। लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर यमुना नदी का जो हाल दिख रहा उससे दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं।

इसे भी पढ़े   सड़क पर बैठकर दिव्यांग शख्स की फरियाद सुनते नजर आई IAS अधिकारी,तस्वीर वायरल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *