डा महेन्द्र नाथ पांडेय,मेयर अशोक तिवारी,दिलीप पटेल सहित आठ सदस्य बीएचयू कार्य परिषद हेतु नामित
•लंबे समय से रिक्त थे पद,उठे थे सवाल
वाराणसी (जनवार्ता)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की कार्यकारी परिषद में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए भारत की राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय की विजिटर के रूप में आठ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित किया है। यह नियुक्तियाँ बीएचयू अधिनियम, 1915 की धारा 14(1) के तहत तीन वर्ष की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से की गई हैं।राष्ट्रपति द्वारा नामित इन सदस्यों में सामाजिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हैं:
डॉ. महेंद्र नाथ पांडे – सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सांसद (लोकसभा), चंदौली, श्री अशोक तिवारी – महापौर, वाराणसी नगर निगम, श्री दिलीप पटेल – शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता; अध्यक्ष, आदर्श जनता महाविद्यालय, चुनार, मिर्जापुर,प्रो. योगेश सिंह – कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय , प्रो. ओम प्रकाश भारतीय – समाजशास्त्र विभाग, बीएचयू, वाराणसी,प्रो. श्वेता प्रसाद – विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, बीएचयू,प्रो. (सेवानिवृत्त) बेचन लाल – पूर्व प्राध्यापक, प्राणी विज्ञान विभाग, बीएचयूप्रो. (सेवानिवृत्त,) उदय प्रताप शाही – पूर्व प्राध्यापक, रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन मेडिसिन विभाग, बीएचयू।
यह नामांकन बीएचयू की कार्यकारी परिषद को विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवों और दृष्टिकोणों से समृद्ध करेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन और शैक्षणिक समुदाय ने इन नियुक्तियों का स्वागत किया है।
#BHU #BanarasHinduUniversity #ExecutiveCouncil #राष्ट्रपति_नामांकन #HigherEducation #वाराणसी #जनवार्ता