ईवीएम ने दिया धोखा,पहला भी खराब-दूसरा भी खराब

ईवीएम ने दिया धोखा,पहला भी खराब-दूसरा भी खराब

ग़ाज़ीपुर। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में लगातार ईवीएम के खराब होने की खबर आ रही है। बूथ संख्या 165 पर ईवीएम में सुबह मतदान शुरू होते ही खराबी आ गई। इसी बूथ पर बसपा प्रत्यासी रामसमुझ मतदाता भी हैं। करीब 40 मिनट के इंतजार के बाद दूसरे ईवीएम मशीन से मतदान शुरू किया गया।

rajeshswari

ऐसे ही,बांसगांव के ही बसौली विधानसभा के बूथ नंबर 278 पर सुबह पहला ईवीएम मशीन खराब हो हुआ। काफी प्रयास के बाद 7:40 बजे दूसरा बूथ लाया गया, ये भी नहीं चला।

इसे भी पढ़े   महिला से गैंगरेप,जिंदा जलाने की कोशिश:मुरादाबाद रेंज में निशाने पर महिलाएं
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *