वाराणसी | बनारस की हवा में फिर से प्रदूषक तत्व बढ़ने शुरू हो गए हैं। बुधवार की शाम को पूरा शहर फिर से येलो जोन में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 102 दर्ज किया गया। शहर के चार प्रदूषक मापक केंद्रों में से तीन से ही आंकड़े जारी किए गए और भेलूपुर केंद्र के आंकड़े जारी नहीं हो सके। शहर में सबसे अधिक प्रदूषित इलाका मलदहिया का दर्ज किया गया, इसके पीछे क्षेत्र में लगने वाले जाम को प्रमुख कारण माना गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मलदहिया का एक्यूआई 126, अर्दली बाजार का एक्यूआई 91 और बीएचयू का एक्यूआई 90 दर्ज किया गया।
बनारस में फिर बढ़ा प्रदुषण
RELATED ARTICLES