चीन से फंडिंग,UAPA के तहत नई FIR,30 ठिकानों पर रेड…जानिए न्यूज क्लिक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?

चीन से फंडिंग,UAPA के तहत नई FIR,30 ठिकानों पर रेड…जानिए न्यूज क्लिक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। NewsClick के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रेड लगातार जारी है। ये रेड पोर्टल के करीब 8 पत्रकारों के ठिकानों पर भी चल रही है। न्यूज क्लिक पर आरोप है कि पोर्टल को चीन से फंडिंग मिली है। ऐसे में इस रेड ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज हुआ है।

न्यूज क्लिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस की छापेमारी जारी
स्पेशल सेल पोर्टल के पत्रकारों के खिलाफ UAPA का मामला दर्ज किया

30 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है स्पेशल सेल की रेड
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक के ऑफिस और उससे संबद्ध पत्रकारों के ठिकानों पर रेड किया है। ये रेड 30 से ज्यादा लोकेशन पर चल रही है। ऐसे में मामले में कई खुलासे भी हो रहे हैं।

UAPA के तहत मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मंगलवार 3 अक्टूबर चीनी फंडिंग मामले में रेड की। इस रेड के साथ ही स्पेशल सेल ने न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। स्पेशल सेल ने UAPA, IPC की धारा 153A (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मोबाइल-लैपटॉप जब्त
दिल्ली पुलिस स्पेशल की टीम के अनुसार, कई पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त किया है। रेड कर रही टीम ने बताया कि न्यूज क्लिक के कई पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डेटा डंप कर दिया था। टीम ने इनके डंप डेटा को रिकवर कर लिया है।

इसे भी पढ़े    'दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला गया', नेपाल आर्मी ने जारी किया बयान

चीनी फंडिंग का आरोप
इससे पहले, ईडी ने अपनी जांच में बताया कि न्यूज क्लिक ने मात्र 3 सालों में ही 38.05 करोड़ की विदेशी फंडिंग ली थी। ईडी का आरोप है कि विदेशी फंडिंग के लिए FCRA का उल्लंन किया गया है। हाल ही में अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि न्यूज क्लिक उस नेटवर्क का हिस्सा है, जिसे अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम फंड करता है। सिंघम कथित तौर पर चीनी मीडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है।

ये पत्रकार लाए गए स्पेशल सेल के ऑफिस
रेड कर रही स्पेशल सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। न्यूज क्लिक से जुड़े परंजॉय गुहा ठाकुरता, उर्मिलेश, और अभिसार शर्मा को स्पेशल सेल के कार्यालय लाया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *