‘फूट-फूट कर रोए थे रोहित-विराट…’,वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या-क्या हुआ?
नई दिल्ली। 19 नवंबर की रात भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे दुखदायी रात थी। टीम इंडिया ये तारीख कभी नहीं भूला पाएगी। खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ये और ज्यादा मुश्किल होगा, क्योंकि उस रात उनका विश्व चैंपियन बनने का सपना टूटा। दोनों खिलाड़ी किस हद तक आहत थे,ये तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो बता चुके हैं, लेकिन असल में उस रात रोहित और कोहली की क्या हालत थी, ये भी सामने आ गया है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस ही मायूस नहीं थे, बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी अंदर से टूट गए थे। मैदान से जाते वक्त कप्तान रोहित शर्मा की नम आंखों ने सब बयां कर दिया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके अलावा विराट कोहली की आंखें भी भिगी-भिगी नजर आईं थीं। खिलाड़ियों ने मैदान पर तो किसी तरह इमोशनल कंट्रोल कर लिए,लेकिन ड्रेसिंग रूम में जाकर कोई भी अपनी भावनआओं पर काबू नहीं कर पाया। उस रात भारतीय ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल था,इसका खुलासा हुआ है।
‘फूट-फूट कर रो रहे थे रोहित-विराट’
2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल के बारे में बताया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में इस बारे में बात की और कहा-
टीम का हर खिलाड़ी नम आंखों के साथ वहां मौजूद था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली फूट-फूट कर रो रहे थे। पूरा ड्रेसिंग रूम आंसुओं के सैलाब में डूब गया था। पूरा माहौल गमजदा था। विराट और रोहित के दिल का दर्द उनकी आंखों से आंसुओं के रूप में बाहर आ रहा था। उनके इमोशन बता रहे थे कि शायद ही वह अब दोबारा उन्हें ये ट्रॉफी जीतने का मौका मिलेगा।
हां हमें दर्द महसूस हुआ। रोहित और विराट रो रहे थे। ये देखकर बहुत बुरा लग रहा था। ऐसा नहीं होना चाहिए था। ये टीम एक अनुभवी टीम थी, हर कोई जानता था कि क्या करना है। मुझे लगता है कि टीम के दो बेहतरीन लीडर्स ने टीम को खुलकर खेलने की आजादी देकर ऐसा माहौल बनाया था।
अश्विन ने रोहित की जमकर की तारीफ
हर कोई कहेगा कि एमएस धोनी बेस्ट कप्तानों में से एक हैं,लेकिन रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं। वो टीम के हर खिलाड़ी को समझते हैं, वो जानते हैं कि किसे क्या पसंद है और क्या नापसंद। वो हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। रोहित नींद छोड़कर मीटिंग्स में आने के लिए सबसे आगे रहते हैं। उन्हें पता है कि किसे कैसे समझाना है। वो भारतीय क्रिकेट में उन्नति का एक अलग स्तर लाए हैं।
बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। PM मोदी ने कप्तान रोहित और कोहली समेत सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग बात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।