महामृत्युंजय मंदिर मे मोदी के विजय अभियान हेतु 400 पार हो इसके लिये बाबा से रूद्राभिषेक
वाराणसी। महामृत्युंजय मंदिर मे मोदी जी के विजय अभियान हेतु 400 पार हो इसके लिये बाबा से रूद्राभिषेक कर प्रार्थना किये इस अवसर पर चारों वादिनी,ज्ञानवापी के अधिवक्ता व पैरोकार के साथ अन्य दर्शनार्थी रहें रूद्राभिषेक का मुख्य उद्देश्य काशी,मथुरा के साथ POK का उद्धार हो।