‘Yogi को फ्रांस भेज दो,24 घंटे में दंगा खत्म कर देंगे’,पेरिस में हिंसा के बीच योगी मॉडल की डिमांड
नई दिल्ली। फसाद की वजह से फ्रांस की जान अब हलक में आकर अटक गई है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। पेरिस के पास के शहर में लगी आग ने अब कई शहरों को झुलसाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब फ्रांस में योगी मॉडल लागू करने की मांग उठ रही है। लोग यहां तक मांग कर रहे हैं कि भारत योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजे, ताकि वो यहां की कानून व्यवस्था को भी सुधार सकें। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस पर जवाब आया है।
फ्रांस में हिंसा के बीच वहां के लोगों ने योगी की डिमांड की। वहां के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट और रिसर्चर प्रो एन जॉन केम ने ट्विटर पर लिखा,’भारत को योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना चाहिए। मैं दावे से कह सकता हूं योगी फ्रांस का दंगा 24 घंटों में खत्म कर देंगे।’
UP CMO ने दिया जवाब
प्रो एन जॉन केम के ट्वीट पर अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने जवाब दिया। यूपी सीएम ऑफिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून-व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है।’
देश में योगी मॉडल की चर्चा
वैसे उत्तर प्रदेश में योगी मॉडल हिट हुआ है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में अभी तक यूपी के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ। कई बड़े अपराधियों और माफियाओं को यूपी में मिट्टी में मिलाया जा चुका है। कई बार बड़ी हिंसाओं को भी रोका गया है। ऐसे में पूरे देश में यूपी की कानून-व्यवस्था की भी चर्चा रहती है। फिलहाल भारत से मीलों दूर फ्रांस में योगी की डिमांड हो रही है।
17 साल के लड़के की हत्या से धधक रहा फ्रांस
बताते चलें कि 17 साल के लड़के की हत्या के बाद से फ्रांस धधक रहा है। पेरिस में कथित तौर पर पुलिस की गोली से युवक की मौत हो गई थी। मंगलवार को पेरिस के उपनगर नैनटेरे शहर में यातायात उल्लंघन के लिए युवक को रोकने के कोशिश की गई थी, लेकिन वो नहीं रुका तो कथित तौर पर पुलिस ने गोली चला दी थी। इससे लड़के की मौत हो गई। इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया और लोग भी काफी आक्रोशित हो गए।
फ्रांस के 10 से ज्यादा शहरों में हिंसा फैली
नाबालिग की हत्या के बाद उठी बवाल की आग देखते-देखते फ्रांस के 10 से ज्यादा शहरों में फैल गई है। दंगों की आग का आगाज पेरिस के नैनटेरे से हुआ था, फिर दंगों की चपेट में दक्षिण फ्रांस का मार्सेइल आया। इसके अलावा उत्तरी फ्रांस के रेने, ज्योन, ल्योन, ओवेरलिवियत, तुलुजम, लील्ला और नर्सेल में भी दंगा फसाद हुआ। इसके साथ ही सविनि ले तापे, टूलूस, स्टासबर्ग एमिन्स और सेंट इटियेन जैसे शहर भी इस नफरती हिंसा से बच नहीं पाए।